scriptडायमंड कैमरा मॉड्यूल के साथ Vivo V17 लॉन्च, जानिए अन्य स्पेसिफिकेशन्स | Vivo V17 launched price specifications details | Patrika News

डायमंड कैमरा मॉड्यूल के साथ Vivo V17 लॉन्च, जानिए अन्य स्पेसिफिकेशन्स

locationनई दिल्लीPublished: Nov 26, 2019 12:19:23 pm

Submitted by:

Pratima Tripathi

रूसी मार्केट में Vivo V17 लॉन्च
करीब 25,900 रुपये है फोन की कीमत
स्मार्टफोन में स्नैपड्रैगन 675 चिपसेट का इस्तेमाल

Vivo V17 launched price specifications

Vivo V17

नई दिल्ली: Vivo S1 Pro को पिछले हफ्ते फिलिपिन्स में लॉन्च किया गया था। अब इस स्मार्टफोन को रूसी मार्केट में Vivo V17 के नाम से पेश किया गया है। माना जा रहा है जल्द ही फोन को भारत में भी लॉन्च किया जा सकता है। Vivo V17 को वाटरड्रॉप-नॉच के साथ उतारा गया है। रूस में वीवो वी17 को डायमंड कैमरा मॉड्यूल और 8 जीबी रैम व 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट के साथ उतारा है। रूस में Vivo V17 की कीमत 22,990 रूबल (करीब 25,900 रुपये) रखी गयी है। वहीं फिलिपिन्स में फोन की कीमत पीएचपी 15,999 (लगभग 22,500 रुपये) है। ग्राहक Vivo V17 को दो कलर वेरिएंट में खरीद सकते हैं, जिसमें क्लाउडी ब्लू और ब्लू फॉग कलर शामिल हैं।

Vivo V17 specifications

स्मार्टफोन में 6.38 इंच का फुल-एचडी+ सुपर एमोलेड फुलव्यू डिस्प्ले है, जिसका रिजॉल्यूशन (2340×1080 पिक्सल) है और इसका आस्पेक्ट रेशियो 19.5.9 है। हैंडसेट Android 9 Pie पर आधारित फनटच ओएस 9.2 पर करता है और डुअल नैनो सिम को सपोर्ट करता है। स्मार्टफोन में स्नैपड्रैगन 665 प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है। बता दें कि चीन में इस स्मार्टफोन में स्नैपड्रैगन 675 चिपसेट का इस्तेमाल किया गया है। Vivo V17 के स्टोरेज को एसडी कार्ड की मदद से 256 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है।

यह भी पढ़ें

Redmi Note 8 की आज दोपहर 12 बजे फ्लैश सेल, दोगुना डेटा का मिलेगा लाभ

फोटोग्राफी के लिए Vivo V17 में डायमंड आकार वाला क्वाड रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। इसमें पहला एफ/ 1.8 अपर्चर के साथ 48 मेगापिक्सल का सेंसर, दूसरा 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड एंगल सेंसर और तीसरा व चौथा 2 मेगापिक्सल के दो सेंसर कैमरे दिए गए हैं। सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए फ्रंट में एफ/ 2.0 अपर्चर के साथ 32 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। फोन में पावर के लिए 4,500 एमएएच की बैटरी दी गयी है कनेक्टिविटी के लिए 4G LTE, डुअल-बैंड वाई-फाई, ब्लूटूथ वर्जन 5.0, जीपीएस/ए-जीपीएस, एफएम रेडियो और USB Type-C पोर्ट दिया गया है। फोन में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर भी मिलेगा। इसकी लंबाई-चौड़ाई 159.25×75.19×8.68 मिलीमीटर और वज़न 186.7 ग्राम है।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो