scriptकल Vivo V17 Pro की पहली सेल, जानिए कीमत स्पेसिफिकेशन्स और ऑफर्स | Vivo V17 Pro first sale on September 27 check offers price | Patrika News

कल Vivo V17 Pro की पहली सेल, जानिए कीमत स्पेसिफिकेशन्स और ऑफर्स

locationनई दिल्लीPublished: Sep 26, 2019 11:06:13 am

Submitted by:

Pratima Tripathi

27 सितंबर को Vivo V17 Pro की सेल
क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 675 ऑक्टा-कोर प्रोसेसर का इस्तेमाल
फोन पर 2,000 रुपये का कैशबैक ऑफर

Vivo V17 Pro

नई दिल्ली: चीन की स्मार्टफोन बनाने वाली कंपनी वीवो के नए स्मार्टफोन Vivo V17 Pro को कल यानी 27 सितंबर को पहली बार सेल के लिए भारत में लगाया जाएगा। इस स्मार्टफोन को इस महीने ही भारत में लॉन्च किया गया है। फोन में ड्यूल पॉप-अप सेल्फी कैमरा दिया गया है। हैंडसेट को 8GB रैम और 128GB स्टोरेज वेरिएंट में उतारा गया है और इसकी कीमत 29,990 रुपये रखी गयी है।

ऑफर्स

स्मार्टफोन को Midnight Ocean और Glacier Ice कलर ऑप्शन में पेश किया गया है। अगर ऑफर्स की बात करें तो अगर फोन का भुगताव HDFC Bank और ICICI Bank के क्रेडिट कार्ड से करते हैं तो 2,000 रुपये का कैशबैक और 10 फीसदी डिस्काउंट मिलेगा। साथ ही फोन पर no-cost EMI का ऑप्शन है और मुफ्त में एक बार का स्क्रीन रिप्समेंट भी मिलेगा।

यह भी पढ़ें

Samsung Galaxy A10s के 3GB RAM वेरिएंट की सेल आज, जानिए कीमत

Vivo V17 Pro में 6.44 इंच का सुपर एमोलेड फुल HD+ डिस्प्ले दिया गया है, जिसका रेजॉलूशन 1080×2400 पिक्सल है। इसका स्क्रीन-टू-बॉडी रेशियो 91.65 फीसदी है। स्मार्टफोन में क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 675 ऑक्टा-कोर प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है। फोन Android 9 Pie पर बेस्ड Funtouch OS 9 पर करता है। इसके अवाना फोन में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है। पावर के लिए स्मार्टफोन में 4,100 एमएएच की बैटरी दी जाएगी।

कैमरा

फोटोग्राफी के लिए Vivo V17 Pro के रियर में चार कैमरा सेटअप दिया गया है। इसमें पहला 48 मेगापिक्सल का Sony IMX582 सेंसर व AI सुपर नाइट मोड दिया गया है। दूसरा 8 मेगापिक्सल का वाइड एंगल लेंस, तीसरा 2 मेगापिक्सल का बोके मोड और चौथा 13 मेगापिक्सल का 2X ऑप्टिकल जूम लेंस कैमरा दिया गया है। वहीं फ्रंट में डुअल सेल्फी कैमरा मौजूद है, जिसमें पहला 32 मेगापिक्सल और दूसरा 8 मेगापिक्सल का कैमरा है। कनेक्टिविटी के लिए वाई-फाई 802.11एसी, ब्लूटूथ 5.0, एनएफसी, यूएसबी टाइप-सी पोर्ट और 3.5 एमएम हेडफोन जैक जैसे कनेक्टिविटी फीचर होंगे।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो