scriptVivo V19 Launched with Dual Selfie Camera Features and Details | 32+8MP डुअल सेल्फी कैमरे के साथ Vivo V19 लॉन्च, जानिए अन्य फीचर्स | Patrika News

32+8MP डुअल सेल्फी कैमरे के साथ Vivo V19 लॉन्च, जानिए अन्य फीचर्स

locationनई दिल्लीPublished: Apr 06, 2020 03:53:07 pm

Submitted by:

Pratima Tripathi

  • 32+8MP डुअल सेल्फी कैमरे के साथ Vivo V19 लॉन्च
  • Qualcomm Snapdragon 712 प्रोसेसर का इस्तेमाल
  • फोटोग्राफी के लिए 48-मेगापिक्सल क्वाड रियर कैमरा मौजूद है

Vivo V19 Launched with Dual Selfie Camera Features and Details
Vivo V19 Launched

नई दिल्ली: भारत में लॉकडाउन के चलते Vivo V19 की लॉन्चिंग भले ही रद्द कर दी गयी हो, लेकिन अब कंपनी ने अपने इस स्मार्टफोन को ग्लोबल मार्केट में लॉन्च कर दिया है। ये हैंडसेट कंपनी की ग्लोबल वेबसाइट पर फीचर्स के साथ लिस्ट किया गया है। फिलहाल कीमत व सेल को लेकर कोई खुलासा नहीं किया गया है। ग्लोबल वेबसाइट के मुताबिक ये फोन ब्लैक और सिल्वर कलर वेरिएंट में बेचा जाएगा।

Copyright © 2021 Patrika Group. All Rights Reserved.