30 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

48-मेगापिक्सल वाले Vivo V19 की कीमत में 4000 रुपये की कटौती, जानें अन्य ऑफर्स

Vivo V19 की कीमत में 4000 रुपये की कटौती 24,990 रुपये की शुरुआती कीमत में खरीद सकते हैं फोन फोन में Qualcomm Snapdragon 712 प्रोसेसर का इस्तेमाल

2 min read
Google source verification
Vivo V19 Price Cut Rs 4000 in India, Offers and New Price

Vivo V19 Price Cut Rs 4000 in India, Offers and New Price

नई दिल्ली: Vivo V19 के दाम में कंपनी ने 4 हजार रुपये तक की कटौती की है। भारत में अब फोन के 8 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज को 27,990 रुपये की जगह 24,990 रुपये में खरीद सकते हैं। वहीं टॉप मॉडल 8GB रैम व 256GB स्टोरेज को 27,990 में खरीदा जा सकता है, जबकि लॉन्चिंग कीमत 31,990 रुपये रखी गयी थी। फोन को ई-स्टोर, Amazon, Flipkart समेत अन्य ई-कॉमर्स साइट ( Vivo V19 Sale ) से खरीद सकते हैं। इसकी बिक्री कई ऑफलाइन पार्टन स्टोर ( Vivo V19 Offline Sale ) पर भी हो रही है। स्मार्टफोन को इस साल ऑनलाइन भारत में लॉन्च किया गया है।

Vivo V19 की कीमत की कटौती की जानकारी महेश टेलिकॉम ने अपने ट्विटर हैंडल पर वीवो V19 के पोस्टर से साथ इसके पुराने और नए दाम के बारे में बताया। पोस्टर के मुताबिक, फोन को 10 प्रतिशत कैशबैक के साथ खरीदा जा सकता है। इसके साथ ही फोन की खरीद पर जियो यूजर्स को 10 हजार रुपये के बेनिफिट्स भी दिए जा रहे हैं।

Vivo V19 Specifications

स्मार्टफोन में 6.44 इंच का फुल एचडी प्लस सुपर एमोलेड डिस्प्ले है, जिसका रिजॉल्यूशन 2400x1080 पिक्सल्स है। फोन Android 10 ओएस पर रन करता है और इसमें स्पीड के लिए Qualcomm Snapdragon 712 प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है। फोन के स्टोरेज को एसडी कार्ड की मदद से बढ़ाया जा सकता है। फोन में इंन डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर है और डुअल सिम कार्ड का इस्तेमाल कर सकते हैं। इसे ग्राहक मिस्टिक सिल्वर और पियानो ब्लैक कलर ऑप्शन के साथ खरीद सकते हैं।

29 जुलाई को Redmi Note 9 Pro Max के 8GB रैम वेरिएंट की पहली सेल, जानें ऑफर्स

Vivo V19 Camera

फोटोग्राफी के लिए क्वाड रियर कैमरा सेटअप मौजूद है। पहला f/1.79 अपर्चर के साथ 48-मेगापिक्सल का सेंसर, दूसरा f/2.2 अपर्चर के साथ 8-मेगापिक्सल का वाइड एंगल लेंस, तीसरा f/2.4 अपर्चर के साथ 2-मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर और चौथा 2-मेगापिक्सल का मैक्रो सेंसर कैमरा मौजूद है। वहीं वीडियो कॉलिंग और सेल्फी के लिए ड्यूल फ्रंट कैमरा दिया गया है। इसमें पहला f/2.08 अपर्चर के साथ 32-मेगापिक्सल का सेंसर और दूसरा f/2.28 अपर्चर के साथ 8-मेगापिक्सल का सेंसर दिया गया है। पावर बैकअप के लिए 4,500 एमएएच की बैटरी दी गयी है जो 33W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है और USB Type-C के साथ है।