26 मार्च को Vivo V19 भारत में होगा लॉन्च 32+2 मेगापिक्सल के डुअल फ्रंट कैमरे से होगा लैस पावर के लिए हैंडसेट में 4,500 एमएएच की बैटरी मौजूद
नई दिल्ली: Vivo V19 को भारत में 26 मार्च को लॉन्च किया जाएगा। इसकी जानकारी वीवो ने अपने अधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर एक पोस्ट जारी करके दी है। इससे पहले इस फोन को इंडोनेशियाई मार्केट में लॉन्च किया जा चुका है, लेकिन माना जा रहा है कि भारत में फोन के फीचर्स थोड़े अलग होंगे। फोन में स्नैपड्रैगन 712 SoC और एंड्रॉयड 10 दिया जा सकता है। इसके अलावा रियर में चार कैमरा सेटअप मौजूद है। कंपनी फोन को भारत में क्रिस्टल व्हाइट और आर्कटिक ब्लू कलर ऑप्शन में उतार सकती है।
Vivo V19 Specifications
स्मार्टफोन में 6.44 इंच का फुल-एचडी+ सुपर एमोलेड डिस्प्ले है, जिसका रिजॉल्यूशन (1080x2400 पिक्सल) है और इसका आस्पेक्ट रेशियो 20:9 है। इसका 91.38 प्रतिशत स्क्रीन टू बॉडी रेशियो है। स्मार्टफोन आउट ऑफ बॉक्स एंड्रॉयड 10 पर आधारित Funtouch OS 10 पर काम करता है। माना जा रहा है कि भारत में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 712 SoC का इस फोन में इस्तेमाल किया जाएगा। हालांकि इंडोनेशिया में इस फोन को ऑक्टा-कोर स्नैपड्रैगन 675 प्रोसेसर एड्रेनो 612 जीपीयू के साथ उतारा गया है। इसके अलावा हैंडसेट में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है और फोन में डुअल सिम का इस्तेमाल कर सकते हैं।
Vivo V19 Camera
फोटोग्राफी के लिए Vivo V19 में चार रियर कैमरा सेटअप है। इसमें पहला अपर्चर एफ/ 1.8 के साथ 48 मेगापिक्सल, दूसरा 8 मेगापिक्सल, तीसरा बोकेह इफेक्ट के लिए 2 मेगापिक्सल और चौथा 2 मेगापिक्सल का मैक्रो लेंस कैमरा दिया गया है। वहीं सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए फोन में 32+2 मेगापिक्सल का डुअल फ्रंट कैमरा मौजूद होगा। पावर के लिए हैंडसेट में 4,500 एमएएच की बैटरी दी जाएगी है जो 18 वॉट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। स्मार्टफोन का डाइमेंशन 159.01×74.17×8.54 मिलीमीटर है और पूरा वजन 176 ग्राम है।
Vivo V19 Price
इंडोनेशिया में वीवो वी19 को 8 जीबी रैम व 128 जीबी स्टोरेज और 8 जीबी रैम और 256 जीबी स्टोरेज मॉडल में पेश किया गया है। इसकी कीमत क्रमश: करीब 22,100 रुपये और 25,700 रुपये रखी गयी है। ऐसे में माना जा रहा है कि भारत में इसी के आस-पास कीमत हो सकती है। जरूरत पड़ने पर स्टोरेज को एसडी कार्ड की मदद से बढ़ाया भी जा सकता है। वहीं फोन में कनेक्टिविटी के लिए डुअल बैंड वाई-फाई, जीपीएस, ब्लूटूथ 5.0, 3.5 एमएम हेडफोन जैक और यूएसबी टाइप-सी पोर्ट जैसे फीचर्स मौजूद हैं।