20 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

3000 रुपए सस्ता हुआ Vivo का 20MP कैमरे वाला V5s स्मार्टफोन

Vivo V5s कीमत में कटौती के साथ आॅनलाइन और आॅफलाइन उपलब्ध कराया जा रहा है

2 min read
Google source verification

image

Anil Kumar

Dec 12, 2017

Vivo Mobile

वीवो ने इसी साल अप्रैल के महीने में अपने Vivo V5s स्मार्टफोन को लॉन्च किया था। लॉन्च के समय इसको 18,990 रुपये की कीमत में उतारा था। लेकिन अब ग्राहक वीवो वी5एस स्मार्टफोन पर छूट दी गर्इ् है। Vivo के इस हैंडसेट को अब आप 15,990 रुपये में खरीद सकते है। इस 20 मेगापिक्सल सेल्फी कैमरे वाले इस फोन की कीमत में 3,000 रुपये की कटौती की गई है जिसके बारे में कंपनी ने आधिकारिक तौर पर घोषणा भी कर दी है। इस कटौती के साथ इस फोन को ऑफलाइन और ऑनलाइन स्टोर पर उपलब्ध कराया जा रहा है।

आॅनलाइन नहीं कम हो रही कीमत
हालांकि कंपनी ने अपने इस हैंडसेट की कीमत में कटौती की कर दी है लेकिन कई प्रमुख ई-कॉमर्स साइट्स पर इसकी कीमत लगभग पुरानी जैसी ही है। लेकिन माना जा रहा है कि जल्द ही इसकी नई कीमत को अपडेट कर दिया जाएगा। ऑफलाइन रिटेल मार्केट की जानकारी रखने वाले रिटेलर्स की ओर से 15990 रुपये की कीमत में बेचा जा रहा है।

वीवो वी5एस के फीचर्स
Vivo V5s स्मार्टफोन में 5.5 इंच का एचडी (1280x720 पिक्सल) आईपीएस डिस्प्ले स्क्रीन दी गई है। इसकी डिस्प्ले स्क्रीन पर 2.5डी गोरिल्ला ग्लास का प्रोटेक्शन दिया गया है। इसमें आई प्रोटेक्शन मोड भी दिया गया है। हैंडसेट में 1.5 गीगाहर्ट्ज ऑक्टा-कोर मीडियाटेक एमटी6750 प्रोसेसर का इस्तेमाल हुआ है। इसमें मल्टी-टास्किंग के लिए 4 जीबी रैम दी गई है। इसमें इनबिल्ट स्टोरेज 64 जीबी है। जरूरत पड़ने पर इसमें 256जीबी तक का माइक्रोएसडी कार्ड इस्तेमाल कर सकते हैं। इस फोन में हाइब्रिड सिम स्लॉट दिया गया है इसका मतलब ये है कि आपको दूसरे सिम कार्ड और माइक्रोएसडी कार्ड में से एक लगाना होगा। वीवो का यह हैंडसेट एंड्रॉयड 6.0 मार्शमैलो पर आधारित फनटच ओएस 3.0 पर काम करता है।

20 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा
वीवो वी5एस में सबसे अहम फीचर इसका कैमरा है। इसका सेल्फी कैमरा 20 मेगापिक्सल का है। इसमें बेहतर सेल्फी के लिए फ्लैश भी दिया गया है इसके अलावा इसमें फेस ब्यूटी 6.0 भी दिया गया है। इसके सेल्फी कैमरे से फुल-एचडी रेजोल्यूशन के वीडियो भी रिकॉर्ड कर सकते हैं। इसमें रीयर कैमरा 13 मेगापिक्सल का है जो फेस डिटेक्शन ऑटो फोकस और अल्ट्रा एचडी से लैस है। इसमें कनेक्टिविटी फीचर्स के तौर पर 4जी वीओएलटीई, ब्लूटूथ 4.0, वाई-फाई 802.11 बी/जी/एन/एसी, एनएफसी और जीपीएस दिए गए हैं। कंपनी ने इसमें पावर देने के लिए 3000 एमएएच की बैटरी दी है। फिंगरप्रिंट सेंसर वाले इस स्मार्टफोन में एक्सेलेरोमीटर, एंबियंट लाइट, प्रॉक्सिमिटी, ई-कंपास और जायरोस्कोप सेंसर हैं।