25 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Vivo ने लॉन्च किए दो नए फोल्डेबल स्मार्टफोन्स, फीचर्स के साथ कीमत भी भारी

Vivo's New Smartphones Launched: वीवो ने अपने दो नए स्मार्टफोन्स लॉन्च कर दिए हैं। ये दोनों स्मार्टफोन्स फोल्डेबल हैं।

3 min read
Google source verification
vivo_foldable_smartphone.jpg

Vivo X Fold 3 Pro and Vivo X Fold 3 launched

दुनियाभर में स्मार्टफोन यूज़र्स की संख्या तो बढ़ रही है ही, साथ ही स्मार्टफोन मार्केट भी तेज़ी पकड़ रहा है। चीन की स्मार्टफोन कंपनियों ने नए-नए स्मार्टफोन्स लॉन्च करते हुए दुनियाभर में स्मार्टफोन मार्केट में एक पकड़ बनाई है। ऐसे में दुनियाभर में कई चाइनीज़ स्मार्टफोन कंपनियाँ मार्केट में अपने स्मार्टफोन्स अवेलेबल कराती रहती हैं। मंगलवार को वीवो (Vivo) कंपनी ने अपने दो नए स्मार्टफोन्स Vivo X Fold 3 Pro और Vivo X Fold 3 लॉन्च किए। कंपनी ने ये स्मार्टफोन्स स्मार्टफोन फिलहाल सिर्फ चीन (China) में ही लॉन्च किए हैं पर आने वाले समय में इन्हें भारत (India) में भी लॉन्च किया जा सकता है। ये दोनों स्मार्टफोन्स फोल्डेबल हैं।


फीचर्स हैं दमदार

Vivo X Fold 3 Pro और Vivo X Fold 3 दोनों में ही दमदार फीचर्स हैं। आइए नज़र डालते हैं दोनों के फीचर्स पर।

Vivo X Fold 3 Pro :-

इस स्मार्टफोन में 8.03 इंच की Foldable LTPO AMOLED स्क्रीन है।
इस स्मार्टफोन में GSM / CDMA / HSPA / CDMA2000 / LTE / 5G नेटवर्क टेक्नोलॉजी हैं।
इस स्मार्टफोन में Qualcomm SM8650-AB Snapdragon 8 Gen 3 ऑक्टा-कोर प्रोसेसर है।
इस स्मार्टफोन में 5,700 mAh की नाॅन-रिमूवेबल बैट्री है।
इस स्मार्टफोन में 100W वायर्ड फास्ट चार्जिंग, 50W वायरलेस फास्ट चार्जिंग और साथ ही रिवर्स्ड फास्ट चार्जिंग भी हैं।
इस स्मार्टफोन में एंड्रॉयड 14 बेस्ड ओरिजिनओएस 14 ऑपरेटिंग सिस्टम है।
इस स्मार्टफोन में 50 मेगापिक्सल, 64 मेगापिक्सल और 50 मेगापिक्सल के ट्रिपल रियर कैमरा और 32 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है।
इस स्मार्टफोन में अंडर डिस्प्ले अल्ट्रासॉनिक डुअल स्क्रीन फिंगरप्रिंट सेंसर, प्रॉक्सिमिटी सेंसर, कम्पास सेंसर, जाइरो सेंसर, बैरोमीटर सेंसर, कलर स्पेक्ट्रम सेंसर और एक्सेलेरोमीटर सेंसर भी मिलेंगे।
⊛ इस स्मार्टफोन में 16 जीबी रैम+512 जीबी मैमोरी और 16 जीबी रैम+1 टीबी मैमोरी के दो वैरिएंट्स मिलेंगे।

Vivo X Fold 3 :-

इस स्मार्टफोन में 8.03 इंच की Foldable LTPO AMOLED स्क्रीन है।
इस स्मार्टफोन में GSM / CDMA / HSPA / CDMA2000 / LTE / 5G नेटवर्क टेक्नोलॉजी हैं।
इस स्मार्टफोन में Qualcomm SM8550-AB Snapdragon 8 Gen 2 ऑक्टा-कोर प्रोसेसर है।
इस स्मार्टफोन में 5,500 mAh की नाॅन-रिमूवेबल बैट्री है।
इस स्मार्टफोन में 80W वायर्ड फास्ट चार्जिंग के साथ ही रिवर्स्ड वायरलेस फास्ट चार्जिंग भी हैं।
इस स्मार्टफोन में एंड्रॉयड 14 बेस्ड ओरिजिनओएस 14 ऑपरेटिंग सिस्टम है।
इस स्मार्टफोन में 50 मेगापिक्सल, 50 मेगापिक्सल और 50 मेगापिक्सल के ट्रिपल रियर कैमरा और 32 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है।
इस स्मार्टफोन में साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर, प्रॉक्सिमिटी सेंसर, कम्पास सेंसर, जाइरो सेंसर और एक्सेलेरोमीटर सेंसर भी मिलेंगे।
इस स्मार्टफोन में 12 जीबी रैम+256 जीबी मैमोरी, 16 जीबी रैम+256 जीबी मैमोरी मैमोरी, 16 जीबी रैम+512 जीबी मैमोरी और 16 जीबी रैम+1 टीबी मैमोरी के चार वैरिएंट्स मिलेंगे।


कीमत और अवेलेबिलिटी

Vivo X Fold 3 Pro के 16 जीबी रैम+512 जीबी मैमोरी वैरिएंट की कीमत 9,999 युआन (1,15,300 भारतीय रुपये) और 16 जीबी रैम+1 टीबी मैमोरी वैरिएंट की कीमत 10,999 युआन (1,29,000 भारतीय रुपये) है। Vivo X Fold 3 के 12 जीबी रैम+256 जीबी मैमोरी वैरिएंट की कीमत 6,999 युआन (82,000 भारतीय रुपये), 16 जीबी रैम+256 जीबी मैमोरी वैरिएंट की कीमत 7,499 युआन (88,000 भारतीय रुपये), 16 जीबी रैम+512 जीबी मैमोरी वैरिएंट की कीमत 7,999 युआन (94,000 भारतीय रुपये) और 16 जीबी रैम+1 टीबी मैमोरी वैरिएंट की कीमत 8,999 युआन (1,05,500 भारतीय रुपये) है। दोनों स्मार्टफोन्स चीन में खरीदने के लिए अवेलेबल हैं। इन्हें ऑनलाइन के साथ ही कुछ रिटेल स्टोर्स से भी खरीदा जा सकता है।

यह भी पढ़ें- Poco C61 हुआ भारत में लॉन्च, कम कीमत में मिलेंगे बढ़िया फीचर्स