script16 दिसंबर को Vivo X30 Pro होगा लॉन्च, जानिए कीमत व स्पेसिफिकेशन्स | Vivo X30 Pro Will launch on 16 December Price Specifications | Patrika News

16 दिसंबर को Vivo X30 Pro होगा लॉन्च, जानिए कीमत व स्पेसिफिकेशन्स

locationनई दिल्लीPublished: Dec 14, 2019 02:25:27 pm

Submitted by:

Pratima Tripathi

16 दिसंबर को Vivo X30 और Vivo X30 Pro स्मार्टफोन होगा लॉन्च
पावर के लिए 4,500 एमएएच की बैटरी दी जाएगी

Vivo X30 Pro Will launch on 16 December Price Specifications

Vivo X30 Pro Will launch on 16 December

नई दिल्ली: चीन की हैंडसेट निर्माता कंपनी वीवो आधिकारिक तौर पर इस बात की जानकारी दी है कि वीवो एक्स 30 ( Vivo X30 ) और वीवो एक्स 30 प्रो ( Vivo X30 Pro ) स्मार्टफोन को 16 दिसंबर को लॉन्च किया जाएगा। Vivo X30 सीरीज में Samsung Exynos 980 5G चिपसेट का इस्तेमाल होगा और ये 5G को सपोर्ट सकेगा। Vivo X30 Pro की लॉन्चिंग से पहले फोटो लीक हुई, जिससे साफ पता चलता है कि रियर में क्वाड कैमरा दिया गया है। वहीं Vivo X30 Pro के फ्रंट पैनल में होल-पंच डिजाइन के साथ सिंगल सेल्फी कैमरा है।

Vivo X30 Pro Specifications

वीवो एक्स 30 प्रो में 6.89 इंच का एमोलेड डिस्प्ले है जिसका 90 हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट है। स्पीड और मल्टीटास्किंग के लिए फोन में एक्सीनॉस 980 5जी प्रोसेसर दिया गया है। Vivo X30 Pro में पावर के लिए 4,500 एमएएच की बैटरी दी जाएगी है, जो 44 वॉट फ्लैश चार्ज को सपोर्ट करती है। Vivo X30 Pro की शुरुआती कीमत 3,998 चीनी युआन (लगभग 40,000 रुपये) हो सकती है। यह दाम 8 जीबी रैम व 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट का हो सकता है। वहीं, इसके 8 जीबी रैम व 256 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 4,498 चीनी युआन (लगभग 45,000 रुपये) और 12 जीबी रैम व 256 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 4,998 चीनी युआन (लगभग 50,000 रुपये) हो सकता है।

फोटोग्राफी के लिए Vivo X30 Pro के बैक पैनल पर क्वाड रियर कैमरा सेटअप हो सकता है और इसमें 64 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा सेंसर होगा। अल्ट्रा-वाइड-एंगल लेंस के साथ 32 मेगापिक्सल का सेकेंडरी सेंसर, 8 मेगापिक्सल का कैमरा सेंसर और 13 मेगापिक्सल का टेलीफोटो लेंस हो सकता है। कहा जा रहा है कि वीवो एक्स30 प्रो स्मार्टफोन EIS और OIS सपोर्ट के साथ आएगा।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो