scriptसिनेमेटिक वीडियो मोड के साथ Vivo X80 और Vivo X80 Pro भारत में हुए लॉन्च, जानिये कितनी है कीमत | Vivo X80 and Vivo X80 Pro launched in india price starts at 54999 | Patrika News

सिनेमेटिक वीडियो मोड के साथ Vivo X80 और Vivo X80 Pro भारत में हुए लॉन्च, जानिये कितनी है कीमत

locationनई दिल्लीPublished: May 18, 2022 02:15:50 pm

Submitted by:

Bani Kalra

Vivo ने भारत में अपनी नई X80 सीरीज को लॉन्च कर दिया है। इस सीरीज के तहत Vivo X80 और Vivo X80 Pro दो स्मार्टफोन को पेश किया है।

vivox80.jpg

स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Vivo ने भारत में अपनी नई X80 सीरीज को लॉन्च कर दिया है। इस सीरीज के तहत Vivo X80 और Vivo X80 Pro दो स्मार्टफोन को पेश किया है। भारत से पहले कंपनी ने इन दोनों फोन्स को चीन और मलेशिया में लॉन्च किया था। इस बार नई vivoX80Series नए डिजाइन में आई है और इसमें कैमरे से लेकर परफॉरमेंस तक में फोकस किया गया है। इस बार भी फोन के कैमरे के साथ Zeiss का सपोर्ट है। इन दोनों फोन्स में कंपनी ने Vivo V1+ इमेजिंग चिप को लगाया है।आइये जानते हैं इन दोनों फोन्स की कीमत और फीचर्स के बारे में…

 

कीमत और उपलब्धता

Vivo X80 के 8GB+128GB स्टोरेज की कीमत 54,999 रुपये और 12GB+256GB स्टोरेज 59,999 रुपये है। इसके अलावा Vivo X80 Pro के 12GB+256GB स्टोरेज की कीमत 79,999 रुपये है। वहीं Vivo X80 Pro को कॉस्मिक ब्लैक और Vivo X80 को कॉस्मिक ब्लैक के साथ अर्बन ब्लू कलर में खरीदा जा सकेगा। इन दोनों फोन्स को 25 मई से फ्लिपकार्ट और रिटेल स्टोर से ख़रीदा जा सकता है।

vivo_x80_pro.jpg

Vivo X80 के फीचर्स

Vivo X80 में 6.78 इंच की फुल एचडी प्लस एमोलेड डिस्प्ले है जिसका रिफ्रेश रेट 120Hz है। परफॉरमेंस के लिए इस फोन में Dimensity 9000 प्रोसेसर दिया है और यह फोन एंड्रॉयड 12 आधारित OriginOS Ocean पर काम करता है। पावर के लिए इस फोन में 4500mAh की बैटरी है जिसके साथ 80W की फ्लैश चार्जिंग का सपोर्ट है। इस फोन में ट्रिपल रियर कैमरे मिलते हैं जिनमें प्राइमरी लेंस 50 मेगापिक्सल का है। इसके साथ ऑप्टिकल इमेज स्टेबलाइजेशन (OIS) है। दूसरा लेंस 12 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड एंगल है। तीसरा लेंस 12 मेगापिक्सल का पोट्रेट लेंस है। इसके अलावा सेल्फी के लिए फोन में 32 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। फोन में इन डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है।

vivo_x80_price.jpg

Vivo X80 Pro के फीचर्स

Vivo X80 Pro में 6.78 इंच की फुल एचडी प्लस 2K एमोलेड डिस्प्ले है जिसका रिफ्रेश रेट 120Hz है। परफॉरमेंस के लिए इस फोन में स्नैपड्रैगन 8 Gen 1 प्रोसेसर दिया है। यह फोन एंड्रॉयड 12 आधारित OriginOS पर काम करता है। इस फोन में 4700mAh की बैटरी है जिसके साथ 80W की फ्लैश चार्जिंग का सपोर्ट है। फोटो और वीडियो के लिए इस फोन में ट्रिपल रियर कैमरे का सपोर्ट मिलता है जिसमें 50 मेगापिक्सल प्राइमरी लेंस, 48 दूसरा लेंस मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड एंगल Sony IMX598 सेंसर है, जबकि तीसरा लेंस 8 मेगापिक्सल का पोट्रेट लेंस है। सेल्फी के लिए इस फोन में भी 32 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। फोन में इन डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है।

 

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो