scriptइंतजार खत्म: Vivo X80 Series आज भारत में होगी लॉन्च, 80W फ़ास्ट चार्जिंग का मिलेगा सपोर्ट | Vivo X80 Series set to launch today in india with 80W Fast Charging | Patrika News

इंतजार खत्म: Vivo X80 Series आज भारत में होगी लॉन्च, 80W फ़ास्ट चार्जिंग का मिलेगा सपोर्ट

locationनई दिल्लीPublished: May 18, 2022 11:18:13 am

Submitted by:

Bani Kalra

Vivo भारत में आज भारत में अपने दो नए डिवाइस को लॉन्च करने जा रही है। कंपनी X80 Series में Vivo X80 और Vivo X80 Pro को मार्केट में उतारेगी ।

vivo_x80_series.jpg

Vivo X80 Series: बस थोड़ी ही देर में स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Vivo भारत में अपने दो नए डिवाइस को लॉन्च करने जा रही है। कंपनी X80 Series में Vivo X80 और Vivo X80 Pro को मार्केट में उतारेगी । कुछ समय पहले कंपनी ने दोनों स्मार्टफोन को ग्लोबल मार्केट में लॉन्च किया था। Vivo की यह नई सीरीज आज (18 मई) पेश होगी, जिसका लॉन्च इवेंट सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर दोपहर 12:00 बजे से देखा जा सकेगा। नए डिजाइन के साथ इन दोनों स्मार्टफोन को Qualcomm Snapdragon 8 Gen 1 प्रोसेसर के साथ पेश किया जायेगा साथ ही इनमें 80W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट दिया जाएगा। Vivo X80 स्मार्टफोन की कीमत 45,000 रुपये से शुरू हो सकती है जबकि Vivo X80 Pro को 65,000 रुपये की शुरूआती कीमत में पेश किया जा सकता है।

 

Vivo X80 Pro के फीचर्स

 

Vivo X80 Pro में 6.78 इंच की फुल एचडी प्लस एमोलेड डिस्प्ले है जिसका रिफ्रेश रेट 120H है। परफॉरमेंस के लिए इस फोन में स्नैपड्रैगन 8 Gen 1 प्रोसेसर दिया है। इस फोन में 4700mAh की बैटरी है जिसके साथ 80W की फ्लैश चार्जिंग का सपोर्ट है। फोटोग्राफी और वीडियो के लिए इस फोन में ट्रिपल रियर कैमरे का सेटअप मिलता है जिनमें प्राइमरी लेंस 50 मेगापिक्सल का Samsung ISOCELL GNV सेंसर है। दूसरा लेंस 48 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड एंगल Sony IMX598 सेंसर है। तीसरा लेंस 8 मेगापिक्सल का पोट्रेट लेंस है। सेल्फी के लिए इस फोन में 32 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। यह फोन एंड्रॉयड 12 आधारित OriginOS Ocean पर काम आता है। कनेक्टिविटी के लिए 5G, 4G LTE, Wi-Fi 6, ब्लूटूथ और USB टाईप-सी पोर्ट है। फोन में इन डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है।

 

Vivo X80 के फीचर्स

 

Vivo X80 में 6.78 इंच की फुल एचडी प्लस 2K E5 LTPO एमोलेड डिस्प्ले है जिसका रिफ्रेश रेट 120hz है। फोटो और वीडियो के लिए इस फोन में ट्रिपल रियर कैमरे लगे हैं जिनमें प्राइमरी लेंस 50 मेगापिक्सल का है, जबकि दूसरा लेंस 12 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड एंगल है और तीसरा लेंस 12 मेगापिक्सल का पोट्रेट लेंस है। इसके अलावा सेल्फी के लिए इस फोन में 32 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। फोन में मीडियाटेक Dimensity 9000 प्रोसेसर और यह 4500mAh की बैटरी के साथ आता है । यह फोन 80W फ़ास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करता है । फोन में इन डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है। नया डिवाइस एंड्रॉयड 12 आधारित OriginOS Ocean पर काम करता है। कनेक्टिविटी के लिए 5G, 4G LTE, Wi-Fi 6, ब्लूटूथ v5.3, GPS/A-GPS, इंफ्रारेड ब्लास्टर (IR), NFC और USB टाईप-सी पोर्ट है।

ट्रेंडिंग वीडियो