
Vivo Y100t
दुनियाभर में स्मार्टफोन यूज़र्स की संख्या तो बढ़ रही है ही, साथ ही स्मार्टफोन मार्केट भी तेज़ी पकड़ रहा है। चीन की स्मार्टफोन कंपनियों ने नए-नए स्मार्टफोन्स लॉन्च करते हुए दुनियाभर में स्मार्टफोन मार्केट में एक पकड़ बनाई है। ऐसे में दुनियाभर में कई चाइनीज़ स्मार्टफोन कंपनियाँ मार्केट में अपने स्मार्टफोन्स अवेलेबल कराती रहती हैं। शुक्रवार को वीवो (Vivo) कंपनी ने अपना नया स्मार्टफोन Vivo Y100t लॉन्च किया है। कंपनी ने यह स्मार्टफोन फिलहाल सिर्फ चीन (China) में ही लॉन्च किया है और भारत (India) में इसके लॉन्च से जुडी कोई जानकारी नहीं दी है पर इसे आने वाले समय में भारत में भी लॉन्च किया जा सकता है।
फीचर्स हैं बेहतरीन
Vivo Y100t में बेहतरीन फीचर्स मिलते हैं। आइए इस स्मार्टफोन के फीचर्स पर नज़र डालते हैं।
⊛ इस स्मार्टफोन में 6.64 इंच की IPS LCD स्क्रीन है।
⊛ इस स्मार्टफोन में GSM / HSPA / LTE / 5G नेटवर्क टेक्नोलॉजी हैं।
⊛ इस स्मार्टफोन में Mediatek Dimensity 8200 ऑक्टा-कोर प्रोसेसर है।
⊛ इस स्मार्टफोन में 5,000 mAh की नाॅन-रिमूवेबल बैट्री है।
⊛ इस स्मार्टफोन में 120W वायर्ड फास्ट चार्जिंग भी मिलेगी।
⊛ इस स्मार्टफोन में एंड्रॉयड 13 बेस्ड ओरिजिनओएस 3 ऑपरेटिंग सिस्टम है।
⊛ इस स्मार्टफोन में 64 मेगापिक्सल और 2 मेगापिक्सल का डुअल रियर कैमरा और 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है।
⊛ इस स्मार्टफोन के 8 जीबी रैम+256 जीबी मैमोरी, 12 जीबी रैम+256 जीबी मैमोरी और 12 जीबी रैम+512 जीबी मैमोरी के 3 वैरिएंट्स मिलेंगे।
कीमत और अवेलेबिलिटी
Vivo Y100t के 8 जीबी रैम+256 जीबी मैमोरी वैरिएंट की कीमत 1,449 युआन (16,900 भारतीय रुपये), 12 जीबी रैम+256 जीबी मैमोरी वैरिएंट की कीमत 1,649 युआन (19,232 भारतीय रुपये) और 12 जीबी रैम+512 जीबी मैमोरी वैरिएंट की कीमत 1,849 युआन (21,565 भारतीय रुपये) है। इसे 28 फरवरी से चीन में वीवो के ऑनलाइन स्टोर से खरीदा जा सकेगा। साथ ही कुछ रिटेल स्टोर्स पर भी इसके मिलने की संभावना है।
यह भी पढ़ें- HP ने भारत में पेश किया AI से लैस लैपटॉप, वर्कलोड होगा आसान
Published on:
25 Feb 2024 01:07 pm
बड़ी खबरें
View Allमोबाइल
गैजेट
ट्रेंडिंग
