13 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Vivo Y12 का 3GB RAM और 64GB स्टोरेज वेरिएंट भारत में लॉन्च, जानिए कीमत

Vivo Y12 का नया वेरिएंट भारत में लॉन्च 12,000 रुपये से कम कीमत में किया गया पेश ऑफलाइन स्टोर पर सेल के लिए उपलब्ध

less than 1 minute read
Google source verification
Vivo Y12

Vivo Y12 का 3GB RAM और 64GB स्टोरेज वेरिएंट भारत में लॉन्च, जानिए कीमत

नई दिल्ली:Vivo Y12 ने अपने 3 जीबी रैम वेरिएंट को भारत में लॉन्च कर दिया है। इससे पहले कंपनी ने इस स्मार्टफोन को 4 जीबी रैम वेरिएंट के साथ पेश किया था। फोन के 3 जीबी रैम व 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 11,990 रुपये रखी गयी है। वहीं 4 जीबी रैम व 32 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 12,499 रुपये रखी गयी है। ग्राहक हैंडसेट के दोनों वेरिएंट को ऑफलाइन स्टोर से खरीद सकते हैं। फोन Aqua Blue और Burgundy Red कलर ऑप्शन में ग्राहकों के लिए उपलब्ध है।

स्पेसिफिकेशन

वीवो वाई 12 में 6.35 इंच की एचडी प्लस LCD डिस्प्ले है, जिसका रिजॉल्यूशन (1544×720) पिक्सल है और आस्पेक्ट रेशियो 19.3:9 है। फोन में MediaTek Helio P22 चिपसेट का इस्तेमाल किया गया है। हैंडसेट Android 9 Pie पर आधारित Funtouch OS 9 पर रन करता है। फोटोग्राफी के लिए vivo y12 के बैक में ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया गया है, जिसमें पहला 13 मेगापिक्सल, दूसरा 8 मेगापिक्सल और तीसरा 2 मेगापिक्सल का सेंसर कैमरा है। वहीं फ्रंट में सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए 8 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है।

यह भी पढ़ें- Mi CC9, Mi CC9e और Mi CC9 Meitu Custom Edition कल होगा लॉन्च, जानिए फीचर्स व कीमत

स्मार्टफोन में पावर के लिए 5,000mAh की बैटरी दी गयी है, जो फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट नहीं करती है। ऐसे में फोन चार्ज होने में समय लग सकता है। कनेक्टिविटी के लिए फोन में ड्यूल सिम कार्ड स्लॉट, 4G LTE support, Wi-Fi (2.4GHz+5GHz), Bluetooth 5.0, GPS, USB 2.0, OTG और FM Radio का ऑप्शन है।