scriptकल Vivo Y19 की ऑनलाइन सेल, यहां से खरीदें | Vivo Y19 online sale on November 20 | Patrika News

कल Vivo Y19 की ऑनलाइन सेल, यहां से खरीदें

locationनई दिल्लीPublished: Nov 19, 2019 12:55:23 pm

Submitted by:

Pratima Tripathi

कल Vivo Y19 की ऑफलाइन सेल
मीडियाटेक हीलियो पी65 प्रोसेसर और तीन रियर कैमरा मौजूद
Amazon, Flipkart, Paytm और Tata Cliq से खरीद सकते हैं फोन

Vivo Y19 online sale on November 20

Vivo Y19

नई दिल्ली: Vivo Y19 स्मार्टफोन को कल यानी 20 नवंबर को ऑनलाइन सेल में लगाया जाएगा। ग्राहक फोन को ई-कॉमर्स साइट Amazon, Flipkart, Paytm और Tata Cliq से खरीद सकते हैं। हालांकि फोन ऑफलाइन रिटेलर स्टोर पर बेचा जा रहा है। इस स्मार्टफोन मीडियाटेक हीलियो पी65 प्रोसेसर, तीन रियर कैमरा, वाटरड्रॉप नॉच, रियर फिंगरप्रिंट सेंसर और ग्रेडिएंट बैक पैनल फिनिश के साथ आता है। भारत में वीवो वाई19 की कीमत 13,990 रुपये रखी गयी है। इस कीमत में 4 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट मिलेगा। स्मार्टफोन को मैगनेटिक ब्लैक और स्प्रिंग व्हाइट कलर ऑप्शन के साथ बेचा जाएगा।

Vivo Y19 specifications

वीवो वाई19 में 6.53 इंच का फुल-एचडी+ डिस्प्ले है, जिसका रिजॉल्यूशन (1080 x 2340 पिक्सल) है और इसका आस्पेक्ट रेशियो 19.5:9 है। स्क्रीन-टू-बॉडी रेशियो 90.3 प्रतिशत है। स्मार्टफोन एंड्रॉयड 9 पाई पर आधारित फनटच ओएस 9 पर रन करता है। स्मार्टफोन की स्पीड और मल्टीटास्किंग के लिए मीडियाटेक हीलियो पी65 प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है। फोन डुअल सिम को सपोर्ट करता है और इसमें फेस अनलॉक फीचर भी दिया गया है। कंपनी ने फोन को सिर्फ 6 जीबी तक रैम और 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट में पेश किया है।

यह भी पढ़ें

Redmi Note 8 की आज दोपहर 12 बजे फ्लैश सेल, जानिए ऑफर्स

फोटोग्राफी के लिए Vivo Y19 के रियर में ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया गया है। इसमें पहला अपर्चर एफ/ 1.78 के साथ 16 मेगापिक्सल, दूसरा अपर्चर एफ/ 2.2 के साथ 8 मेगापिक्सल का वाइड-एंगल और तीसरा 2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर कैमरा है। वहीं सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। फोन के रियर हिस्से में फिंगरप्रिंट सेंसर मौजूद है। पावर के लिए 5,000 एमएएच की बैटरी है जो 18 वॉट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। हैंडसेट में यूएसबी टाइप-सी पोर्ट के बजाय चार्जिंग और फाइल ट्रांसफर के लिए माइक्रो-यूएसबी पोर्ट दिया गया है।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो