मोबाइल

4,030mAh बैटरी के साथ Vivo Y1s लॉन्च, जानें फीचर्स व कीमत

Vivo Y1s Smartphone लॉन्च पावर के लिए फोन में 4,030mAh की Battery मौजूद 10,000 रुपये से कम है कीमत

less than 1 minute read
Vivo Y1s launch with 4,030mAh Battery, Price Features

नई दिल्ली। Vivo Y1s को कंबोडिया में लॉन्च कर दिया गया है। इस फोन को कंपनी ने सिर्फ 2GB रैम और 32GB स्टोरेज वेरिएंट में उतारा है। इसकी कीमत 8,100 रुपए (109 डॉलर) है। ग्राहक फोन दो कलर ऑप्शन में खरीद सकते हैं, जिसमें Aurora Blue और Olive Black शामिल है।

Vivo Y1s स्पेसिफिकेशन

Vivo Y1s स्मार्टफोन में 6.22 इंच Halo फुलव्यू एचडी प्लस IPS LCD डिस्पले दी गई है। इसका रिजॉल्यूशन 1520/720 पिक्सल है। फोन वाटरड्रॉप नॉच डिस्प्ले के साथ आता है। इसके अलावा फोन में MediaTek Helio P35 प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है। फोन के स्पेस को microSD कार्ड की मदद से बढ़ाया जा सकता है। Vivo का ये बजट स्मार्टफोन कस्टम FuntouchOS 10.5 बेस्ड एंड्राइड 10 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है।

Vivo Y1s Camera

फोटोग्राफी के लिए Vivo Y1s स्मार्टफोन के बैक पैनल पर सिंगल 13 मेगापिक्सल का रियर कैमर दिया गया है जो एक LED फ्लैश लाइट के साथ आता है। फोन के फ्रंट में सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 5 मेगापिक्सल का कैमरा मिलेगा, जो अपर्चर f/1.8 के साथ है। सिक्योरिटी फीचर के तौर पर पैटर्न और फेस रिकग्निजिशन सपोर्ट दिया गया है। वही पावर बैकअप के लिए Vivo Y1s में 4,030mAh की बैटरी मिलेगी। कनेक्टिविटी के लिए फोन में ड्यूल 4G VoLTE, वाई-फाई, ब्लूटूथ 5.0, GPS+GLONASS जैसे दमदार फीचर्स हैं। Vivo Y1s का डायमेंशन 135.11/75.09/8.28mm होगा। वही फोन का पूरा वजन 161 ग्राम है।

Published on:
10 Aug 2020 06:51 pm
Also Read
View All

अगली खबर