20 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

धमाकेदार फीचर्स के साथ वीवो ‘वाई-36’ लॉन्च, कीमत 16999 रुपए

Vivo Y36 Smartphone : स्मार्टफोन निर्माता कंपनी वीवो ने अपनी नई सीरीज को आगे बढ़ाते हुए वीवो वाई 36 (Vivo Y36) को भारतीय बाजार में उतारा है। कंपनी ने बताया है कि 50 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरे, 5000 एमएएच की बैटरी के साथ इसमें बहुत कुछ दिया जा रहा है।

less than 1 minute read
Google source verification
Vivo Y36 Smartphone

Vivo Y36 Smartphone

Vivo Y36 Smartphone : स्मार्टफोन निर्माता कंपनी वीवो ने अपनी नई सीरीज को आगे बढ़ाते हुए वीवो वाई 36 (Vivo Y36) को भारतीय बाजार में उतारा है। कंपनी ने बताया है कि 50 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरे, 5000 एमएएच की बैटरी के साथ इसमें बहुत कुछ दिया जा रहा है। कंपनी ने एक बयान में कहा कि वीवो वाई-36 (Vivo Y-36) के 8 जीबी प्लस 128 जीबी वेरिएंट की कीमत 16,999 रुपए है। यह फ्लिपकार्ट, विवो इंडिया ई-स्टोर और सभी पार्टनर रिटेल स्टोर्स पर खरीदने के लिए उपलब्ध होगा।

नया स्मार्टफोन दो रंगों- वाइब्रेंट गोल्ड और मेट्योर ब्लैक में आता है। पीछे की तरफ, डिवाइस के कैमरा मॉड्यूल के लिए 'डायनामिक डुअल रिंग' डिजाइन है, जो सूरज की रोशनी के तहत इंद्रधनुष जैसी बनावट प्रस्तुत करता है। इसके अलावा, इसमें तेज अनलॉकिंग और सुरक्षा के लिए एक साइड फिंगरप्रिंट स्कैनर की सुविधा है।

सामने की तरफ, नए फोन में 6.64-इंच की उच्च-गुणवत्ता वाला डिस्प्ले है जो ज्वलंत रंग प्रदान करता है और एक शानदार अनुभव प्रदान करता है। कंपनी ने कहा कि उच्च 90 हट्र्ज ताजा दर, 240 हट्र्ज टच सैंपलिंग और 16.7 मिलियन रंगों के साथ इसकी स्क्रीन शानदार अनुभव देती है। इसके अतिरिक्त, वाई-36 सूरज की रोशनी में पढऩे योग्य डिस्प्ले है, जो तेज धूप में भी स्मार्टफोन का उपयोग करना आसान बनाता है।

इसमें 50 एमपी पोट्र्रेट कैमरा के साथ 2 एमपी बोकेह कैमरा है। साथ ही, इसमें ऑरा स्क्रीन लाइट के साथ 16 एमपी का फ्रंट कैमरा है। विवो 36 भी स्नैपड्रैगन 680 प्रोसेसर द्वारा संचालित होता है, एक 6 एनएम चिपसेट जो 2.4 गीगाहट्र्ज तक चलता है।

-आईएएनएस