19 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Vivo Y83 भारत में लॉन्च, 15000 से कम रखी गयी कीमत यहां जानिए फीचर

Vivo ने अपना नया स्मार्टफोन Vivo Y83 को भारत में लॉन्च कर दिया है। यहां इसकी कीमत 14,990 रुपए रखी गयी है।

2 min read
Google source verification
vivo

Vivo Y83 भारत में लॉन्च, 15000 से कम रखी गयी कीमत यहां जानिए फीचर

नई दिल्ली: Vivo ने अपना नया स्मार्टफोन Vivo Y83 को भारत में लॉन्च कर दिया है। यहां इसकी कीमत 14,990 रुपए रखी गयी है। बता दें कि पिछले हफ्ते फोन को चीन में लॉन्च किया गया था और वहां इस स्मार्टफोन को करीब 15,900 रुपए में बेचा जा रहा है। इस फोन के फ्रंट कैमरे के साथ फेस अनलॉक फीचर भी दिया गया है। ग्राहक इसे किसी भी बड़े ऑफलाइन रिटेल स्टोर्स से ब्लैक कलर में खरीद सकते हैं।

अगर फीचर की बात करें तो Vivo Y83 में 6.22 इंच एचडी+ डिस्प्ले है, जिसका रेज़ॉलूशन 720x1520 पिक्सल है और आस्पेक्ट रेशियो 19:9 है। यह फोन ऐंड्रॉयड 8.1 ओरियो ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलता है। वहीं फोन में 2 गीगाहर्ट्ज़ ऑक्टा-कोर मीडियाटेक प्रोसेसर दिया गया है।

यह भी पढ़ें- इस Online साइट से AC खरीदने पर होगा 15000 से 17000 का फायदा, जानिए कैसे

इस फोन को 4 जीबी रैम में उतारा गया है, जिसमें 32 जीबी का इनबिल्ट स्टोरेज दिया गया है। जरूरत पड़ने पर स्टोरेज को 256 जीबी तक एसडी कार्ड के जरिए बढ़ाया जा सकता है।Vivo Y83 में दो सिम का इस्तेमाल कर सकते हैं। फोटोग्राफी के लिए रियर में एफ/2.2 अपर्चर के साथ 3 मेगापिक्सल का कैमरा और एफ/2.2 अपर्चर के साथ सेल्फी व वीडियो के लिए 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। साथ ही कैमरे में एआई ब्यूटी फीचर्स भी मौजूद है।

इसमें कनेक्टिविटी के लिए 4जी वीओएलटीई, वाई-फाई, ब्लूटूथ और जीपीएस जैसे कनेक्टिविटी फीचर्स दिए गए हैं। वहीं पावर के लिए 3260 एमएएच की बैटरी दी गयी है। स्मार्टफोन का डाइमेंशन 155.21x 75.24 x 7.7 मिलीमीटर है।

गौरतलब है कि हाल ही में Vivo ने X21 भारत में लॉन्च किया है, जिसकी कीमत 35,990 रुपए रखी गई। इस स्मार्टफोन में 6.28 इंच फुल एचडी प्लस डिस्प्ले है, जिसका रिजोल्यूशन 2280×1080 पिक्सल है। इसे 6 जीबी रैम और 64 जीबी व 128 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज दिया गया है, जिसे जरूरत पढ़ने पर 256 जीबी तक एसडी कार्ड के जरिए बढ़ाया जा सकता है। वहीं फोन में पावर के लिए 3200एमएएच की बैटरी दी गई है। यह फोन एंड्रॉयड ओरियो 8.0 पर चलता है।