
Vivo Y90 की भारत में बिक्री शुरू, ऑनलाइन और ऑफलाइन स्टोर से खरीद सकते हैं फोन
नई दिल्ली: वीवो Y90 की आज से भारत में सेल शुरू हो गयी है। ग्राहक स्मार्टफोन को ऑनलाइन और ऑफलाइन स्टोर से खरीद सकते हैं। इसमें हीलियो ए22 प्रोसेसर है। फोन को कंपनी ने एक ही रैम वेरिएंट में पेश किया है और इसे ग्राहक दो कलर वेरिएंट में खरीद सकते हैं। जरूरत पड़ने पर स्टोरेज को 512 जीबी तक माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से बढ़ा सकते हैं।
Vivo Y90 स्पेसिफिकेशन्स
इस स्मार्टफोन में 6.22 इंच का एचडी+ डिस्प्ले है, जिसका रिजॉल्यूशन (720x1520 पिक्सल) है। इसमें हीलियो ए22 प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है और फोन एंड्रॉयड 8.1 ओरियो पर आधारित फनटच ओएस 4.5 पर रन करता है। इसके अलावा इस हैंडसेट में डुअल सिम और एसडी कार्ड का इस्तेमाल कर सकते है। वीवो वाई90 में 2 जीबी रैम और 32 जीबी की इंटरनल स्टोरेज दी गयी है। ग्राहक के लिए फोन ब्लैक और गोल्ड कलर में उपलब्ध होगा।
फोटोग्राफी के लिए रियर में सिंगल कैमरा दिया गया है, जो एफ/ 2.0 अपर्चर के साथ 8 मेगापिक्सल का है। वहीं फ्रंट पैनल में एफ/ 1.8 अपर्चर और फेस ब्यूटी, पाम कैपचर, वॉयस कंट्रोल, सेल्फी लाइटिंग, वीडियो और टाइम वाटरमार्क जैसे फीचर के साथ 5 मेगापिक्सल का सेंसर कैमरा दिया गया है। पावर के लिए 4,030 की दमदार बैटरी दी गयी है।
Vivo Y90 में कनेक्टिविटी के लिए Wifi, ब्लूटूथ 5, माइक्रो-यूएसबी पोर्ट, GPS, USB ओटीजी और 3.5MM ऑडियो जैक जैसे फीचर्स दिए गए हैं। कीमत की बात करें तो Vivo Y90 को भारत में 6,990 रुपये की कीमत में लॉन्च किया गया है और बाजार में इसकी सीधी टक्कर Realme C2 और Redmi 7 से देखने को मिल सकती है।
Published on:
27 Jul 2019 09:40 am
बड़ी खबरें
View Allमोबाइल
गैजेट
ट्रेंडिंग
