
नई दिल्ली: Vivo ने अपने दो स्मार्टफोन की कीमत में कटौती की है। इनमें Vivo Y91 और Vivo Y91i स्मार्टफोन शामिल हैं। Vivo Y91 को 8,490 रुपये की शुरुआती कीमत में खरीदा जा सकता है, जो 3GB रैम मॉडल की है। वहीं Vivo Y91i को 6,990 रुपये की शुरुआती कीमत में खरीदा जा सकता है। इसमें 2 जीबी रैम दी गई है।
Vivo Y91 स्पेसिफिकेशंस और कैमरा
स्मार्टफोन में 6.22 इंच का हेलो फुलव्यू डिस्प्ले दिया गया है जिसका रिजॉल्यूशन (720x1520 पिक्सल) है। इसका स्क्रीन टू बॉडी रेश्यो 88.6% है। हैंडसेट में ऑक्टा-कोर मीडियाटेक हीलियो पी22 प्रोसेसर के साथ पावरवीआर जीई8320 जीपीयू और 2 जीबी दिया गया है। इसमें इंटरनल स्टोरेज 32 जीबी की है जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 256 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। फोटोग्राफी के लिए फोन में दो रियर कैमरे दिए गए हैं। इसका प्राइमरी कैमरा एफ/2.2 अपर्चर के साथ 13 मेगापिक्सल का है। वहीं, सेकेंडरी कैमरा 2 मेगापिक्सल का है जो एफ/2.4 अपर्चर के साथ आता है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फोन में एफ/1.8 अपर्चर के साथ 8 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। फोन में पावर के लिए 4030 एमएएच की बैटरी दी गई है।
Vivo Y91i स्पेसिफिकेशंस और कैमरा
इसमें 6.22 इंच का एचडी+ डिस्प्ले है और इसका आस्पेक्ट रेशियो 19:9 है। स्मार्टफोन में ऑक्टा-कोर मीडियाटेक हीलियो पी22 प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है। हैंडसेट एंड्रॉयड 8.1 ओरियो पर आधारित फनटच ओएस पर काम करता है। फोटोग्राफी के लिए रियर में एफ/2.2 अपर्चर और एलईडी फ्लैश के साथ 13 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है और फ्रंट में एफ/ 1.8 अपर्चर के साथ 5 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया है। फोन में पावर के लिए 4030 एमएएच की बैटरी दी गयी है। फोन का वज़न 163.5 ग्राम का है।
Published on:
04 Nov 2019 12:16 pm
बड़ी खबरें
View Allमोबाइल
गैजेट
ट्रेंडिंग
