23 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

हीलियो पी22 प्रोसेसर के साथ Vivo Y91C 2020, जानिए कीमत व फीचर्स

Vivo Y91C 2020 लॉन्च ऑक्टा-कोर मीडियाटेक हीलियो पी22 प्रोसेसर का इस्तेमाल 4,030 एमएएच की दमदार बैटरी मौजूद

2 min read
Google source verification
Vivo Y91C 2020 launched check price specifications details

Vivo Y91C 2020

नई दिल्ली: Vivo Y91C 2020 को लॉन्च कर दिया गया है। कंपनी ने इस स्मार्टफोन को बंगलादेश में लॉन्च किया है। फिलहाल इस बात की जानकारी नहीं मिली है कि अन्य देशों में इस फोन को कब तक पेश किया जाएगा। वीवो वाई91सी 2020 में वाटरड्रॉप नॉच और ग्रेडिएंट फिनिश बैक पैनल है। हालांकि फोन में फिंगरप्रिंट सेंसर नहीं दिया गया है और एंड्रॉयड ओरियो पर चलता है। Vivo Y91C 2020 की कीमत 9,990 बांग्लादेशी टका (करीब 8,400 रुपये) है और कंपनी ने इस फोन को सिर्फ 2 जीबी रैम और 32 जीबी स्टोरेज वेरिएंट में उतारा है। ग्राहक फोन को Vivo Bangladesh की साइट से खरीद सकते हैं और फोन में फ्यूज़न ब्लैक और ओसियन ब्लू कलर ऑप्शन मौजूद है।

Vivo Y91C 2020 specifications

इस फोन में 6.22 इंच का एचडी+ फुल इन-सेल डिस्प्ले है, जिसका रिजॉल्यूशन (1520x720 पिक्सल) है और स्क्रीन का आस्पेक्ट रेशियो 19:9 है। फोन डुअल सिम को सपोर्ट करता है औरVivo Y91C 2020 एंड्रॉयड 8.1 ओरियो पर आधारित फनटच ओएस 4.5 पर चलता है। स्मार्टफोन ऑक्टा-कोर मीडियाटेक हीलियो पी22 प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है। पावर के लिए फोन में 4,030 एमएएच की बैटरी दी है और इसका डाइमेंशन 155.11x75.09x8.28 मिलीमीटर है और वजन 163.5 ग्राम।

Vivo Y91C 2020 Camera

फोटो और वीडियो के लिए Vivo Y91C 2020 के रियर में सिंगल कैमरा दिया गया है , जो एफ/2.2 अपर्चर और एलईडी फ्लैश के साथ 13 मेगापिक्सल का है। वहीं फ्रंट में सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए एफ/ 1.8 अपर्चर के साथ 5 मेगापिक्सल का कैमरा है, जो फेस ब्यूटी, टाइमलैप्स, पाम कैपचर और वॉयस कंट्रोल कैमरा ऐप का हिस्सा हैं। कनेक्टिविटी के लिए 4जी एलटीई, वाई-फाई, ब्लूटूथ 5.0, जीपीएस/ ए-जीपीएस, एफएम रेडियो, माइक्रो-यूएसबी और 3.5 एमएम हेडफोन जैक शामिल हैं। एक्सेलेरोमीटर, एंबियंट लाइट सेंसर, जायरोस्कोप, मैगनेटोमीटर और प्रॉक्सिमिटी सेंसर फोन का हिस्सा हैं। बता दें कि ये फोन पिछले साल भारत में लॉन्च हुए वीवो की वाई91 सीरीज़ का लेटेस्ट स्मार्टफोन है।