25 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

12,990 रुपये में Vivo Z1 Pro खरीदने का खास मौका, जानिए ऑफर्स

Vivo Z1 Pro की कीमत में फिर हुई कटौती नई कीमत के साथ फ्लिपकार्ट पर सेल के लिए उपलब्ध फोन पर 11,850 रुपये तक का एक्सचेंज ऑफर

less than 1 minute read
Google source verification
Vivo Z1 Pro gets a price cut of Rs 1000

Vivo Z1 Pro

नई दिल्ली:vivo z1 pro की कीमत में एक बार 1000 रुपये कटौती की गयी। अब इस स्मार्टफोन को 12,990 रुपये की शुरूआती कीमत में बेचा जा रहा है, जिसमें यूजर्स को 4 जीबी रैम व 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट मिलेगा। इससे पहले फोन की कीमत में 1,000 रुपये की कटौती की गयी थी और 13,990 रुपये में बेचा जा रहा था, जबकि लॉन्चिंग कीमत 14,990 रुपये रखी गयी थी। ग्राहकों के लिए ये स्मार्टफोन शोनिक ब्लैक और शोनिक ब्लू कलर ऑप्शन में उपलब्ध है।

इसके अलावा Vivo Z1 Pro के 4GB रैम व 64GB स्टोरेज वेरिएंट को 12,990 रुपये में , 6GB रैम व 64GB स्टोरेज वेरिएंट की बिक्री 13,990 रुपये में और 6GB रैम व 128GB स्टोरेज वेरिएंट की सेल 15,990 रुपये में हो रही है। अगर ऑफर्स की बात करें तो फ्लिपकार्ट से फोन खरीदने का भुगतान अगर ग्राहक Flipkart Axis Bank Credit Card से करते हैं तो 5 प्रतिशत का कैशबैक और एक्सिस बैंक बज क्रेडिट कार्ड पर भी 5 प्रतिशत का डिस्काउंट मिलेगा। साथ ही फोन पर 11,850 रुपये तक का एक्सचेंज ऑफर भी दिया जा रहा है।

Vivo Z1 Pro स्पेसिफिकेशन

स्मार्टफोन में 6.53 इंच फुल HD+ डिस्प्ले दिया जाएगा, जिसका रिजॉल्यूशन पिक्सल है और 19.5:9 आस्पेक्ट रेशियो है। फोन एंड्रॉयड पाई पर रन करता है और इसमें क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 712 प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है। यूजर्स को इस स्मार्टफोन में बेहतर गेमिंग एक्सपीरियंस के लिए डेडिकेटिड गेमिंग मोड दिया गया है।

फोटोग्राफी के लिए फोन के फ्रंट में 32 मेगापिक्सल का इन-डिस्प्ले कैमरा दिया जाएगा। वहीं रियर में तीन कैमरे दिए गए हैं, जिसमें पहला 8 मेगापिक्सल, दूसरा 16 मेगापिक्सल और तीसरा 2 मेगापिक्सल का कैमरा मौजूद है। फोन में पावर के लिए 5,000 एमएएच की बैटरी दी जाएगी जो 18 वॉट की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करेगी।