
Vivo Z1 Pro Price Cut in India
नई दिल्ली:vivo z1 pro की कीमत में एक बार 1000 रुपये कटौती की गयी। अब इस स्मार्टफोन को 12,990 रुपये की शुरूआती कीमत में बेचा जा रहा है, जिसमें यूजर्स को 4 जीबी रैम व 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट मिलेगा। इससे पहले फोन की कीमत में 1,000 रुपये की कटौती की गयी थी और 13,990 रुपये में बेचा जा रहा था, जबकि लॉन्चिंग कीमत 14,990 रुपये रखी गयी थी।
इसके अलावा Vivo Z1 Pro के 6GB रैम व 64GB स्टोरेज वेरिएंट की बिक्री 13,990 रुपये में और 6GB रैम व 128GB स्टोरेज वेरिएंट की सेल 15,990 रुपये में हो रही है। अगर ऑफर्स की बात करें तो फ्लिपकार्ट से फोन खरीदने के ग्राहक एक्सिस बैंक क्रेडिट कार्ड के जरिए भुगतान करते हैं तो 5 प्रतिशत का कैशबैक और एक्सिस बैंक बज क्रेडिट कार्ड पर भी 5 प्रतिशत का डिस्काउंट मिलेगा। साथ ही फोन पर 10,800 रुपये तक का एक्सचेंज ऑफर भी दिया जा रहा है। ग्राहकों के लिए ये स्मार्टफोन शोनिक ब्लैक और शोनिक ब्लू कलर ऑप्शन में उपलब्ध है।
Vivo Z1 Pro स्पेसिफिकेशन
स्मार्टफोन में 6.53 इंच फुल HD+ डिस्प्ले दिया जाएगा, जिसका रिजॉल्यूशन पिक्सल है और 19.5:9 आस्पेक्ट रेशियो है। फोन एंड्रॉयड पाई पर रन करता है और इसमें क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 712 प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है। यूजर्स को इस स्मार्टफोन में बेहतर गेमिंग एक्सपीरियंस के लिए डेडिकेटिड गेमिंग मोड दिया गया है।
फोटोग्राफी के लिए फोन के फ्रंट में 32 मेगापिक्सल का इन-डिस्प्ले कैमरा दिया जाएगा। वहीं रियर में तीन कैमरे दिए गए हैं, जिसमें पहला 8 मेगापिक्सल, दूसरा 16 मेगापिक्सल और तीसरा 2 मेगापिक्सल का कैमरा मौजूद है। फोन में पावर के लिए 5,000 एमएएच की बैटरी दी जाएगी जो 18 वॉट की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करेगी।
Published on:
13 Dec 2019 01:07 pm
बड़ी खबरें
View Allमोबाइल
गैजेट
ट्रेंडिंग
