
Vivo Z3 लॉन्च, डुअल रियर कैमरे के साथ मिल रहे कई शानदार फीचर्स
नई दिल्ली:Vivo ने अपने नए स्मार्टफोन Vivo Z3 को चीन में लॉन्च कर दिया है। Vivo Z3 की कीमत की बात करें तो 4 जीबी रैम व 64 जीबी इंटरनल स्टोरेज की कीमत RMB 1,598 (करीब 17,000 रुपये), 6 जीबी रैम व 64 जीबी स्टोरेज की कीमत RMB 1,898 ( लगभग 20,200 रुपये) और 6 जीबी रैम व 128 जीबी स्टोरेज की कीमत RMB 2,298 (24,400 रुपये) है। इस हैंडसेट को सेल के लिए 1 नवंबर से उपलब्ध कराया जाएगा। इस फोन को तीन कलर- ब्लू, स्टारी नाइट और द ड्रीम पाउडर में उतारा जा रहा है।
Vivo Z3 के स्पेसिफिकेशंस की बात करें तो इसमें 6.3 इंच का LCD पैनल डिस्प्ले दिया गया है और हैंडसेट में वॉटरड्रॉप नॉच दी गई है। यह फोन एंड्रॉयड ओरियो 8.1 पर कार्य करता है। पावर के लिए फोन में 3,315 एमएएच की बैटरी दी गयी है। अन्य फीचर में फेस अनलॉक व फिंगरप्रिट सेंसर दिया गया है।
फोटोग्राफी के लिए स्मार्टफोन के रियर में दो कैमरे दिए गए हैं। इसमें पहला कैमरा 16 मेगापिक्सल व दूसरा 2 मेगापिक्सल का है। वहीं सेल्फी के लिए 12 मेगापिक्सल का एक कैमरा फ्रंट में दिया गया है। 4 जीबी रैम के साथ स्नैपड्रैगन 670 दिया गया है, जबकि 6 जीबी रैम के साथ स्नैपड्रैगन 710 दिया गया है।
गौरतलब है कि इन दिनो Vivo ने फेस्टिवल सेल का आयोजन किया है। इस दौरान कई स्मार्टफोन पर जबरदस्त डिस्काउंट व कैशबैक ऑफर दिया जा रहा है। बता दें कि कल यानी 18 अक्टूबर को सेल का आखिरी दिन है। अगर ग्राहक HDFC के क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल करते है तो EMI पर 5 फीसदी का अतिरिक्त कैशबैक भी मिलेगा। इतना ही नहीं अगर Vivo स्मार्टफोन खरीदने के दौरान बजाज फिनसर्व और किसी अन्य क्रेडिट कार्ड का भी यूज करते हैं तो बिना ब्याज की ईएमआई मिलेगी।
Published on:
17 Oct 2018 03:59 pm
बड़ी खबरें
View Allमोबाइल
गैजेट
ट्रेंडिंग
