24 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मात्र 499 रूपए ​में​ मिल रहा है ये 8MP कैमरा और 5 इंच डिस्पले वाला फोन

Vobizen Wise 5 नाम से आए इस स्मार्टफोन में लगता 32जीबी मेमोरी कार्ड

2 min read
Google source verification

image

Anil Kumar

Dec 15, 2016

Vobizen Wise 5

Vobizen Wise 5

नई दिल्ली। फ्रीडम 251 के बाद अब एक और भारतीय कंपनी Vobizen ने बेहद कम कीमत में स्मार्टफोन लॉन्च किया है। कंपनी ने इस स्मार्टफोन को Vobizen Wise 5 नाम से पेश किया है। इसमें सबसे खास बात ये है कि इस स्मार्टफोन की कीमत महज 499 रुपए है। कंपनी का दावा है कि यह बेस्ट बजट स्मार्टफोन है। इस फोन को ग्रे, व्हाइट और यलो कलर में उपलब्ध कराया गया है। कंपनी की ओर से इस 2 साल की मेन्यूफेक्चरिंग वारंटी और चार्जर, हेडफोन और बैटरी पर 1 साल की वारंटी दी जा रही है। हालांकि इस स्मार्टफोन की असली कीमत कीमत 3499 रुपए है लेकिन इसे 499 रुपए की डिस्काउंटेड कीमत में बेचा जा रहा है। इतनी कम कीमत के बावजूद कंपनी ने इसमें शानदार फीचर्स दिए हैं।

ऑनलाइन होगी बुकिंग
Vobizen Wise 5 स्मार्टफोन को कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर बुक करवाना होगा। इसके बाद आप इसे खरीद सकते हैं। खबर है कि बुकिंग के समय इस हैंडसेट की कीमत 3499 रुपए दिखाई जा रही है, लेकिन बुकिंग के बाद इसे मात्र 499 रुपए में ही उपलब्ध कराया जाएगा। इसके लिए पहले आपको Vobizen की वेबसाइट पर जाकर रजिस्ट्रेशन करवाना होगा।

Vobizen Wise 5 के खास फीचर्स
Vobizen Wise 5 में इतनी कम कीमत के बावजूद शानदार फीचर्स दिए गए हैं। इसके सभी फीचर ऐसे हैं जो इतनी कम कीमत में किसी भी अन्य स्मार्टफोन में मिलना नामुमकिन हैं। कंपनी ने इसमें 1 GB रैम, 1 Ghz Quad core प्रोसेसर, Dual Sim सपोर्ट, 32 GB तक मेमोरी कार्ड सपोर्ट, इंटरनल मेमोरी 8GB, Android 6.0 Marshmallow आॅपरेटिंग सिस्टम 2000 mAh की बैटरी, 2 MP फ्रंट कैमरा और फ्लैश के साथ 5 MP कैमरा HDR , Panaroma Capture, Gesture Captures, Face Beauty Model फीचर्स के साथ, 5 inch FWVGA (TN) स्क्रीन, Wi-Fi, GPS, Bluetooth, NFC, Micro USB, Head phone, USB OTG, FM, 3G और 2G कनेक्टिविटी, 3.5mm आॅडियो जैक जैसे फीचर्स दिए हैं।

Vobizen Wise 5 की बुकिंग ऐसे करें
सबसे पहले Vobizen ऑफिशियली वेबसाइट www.vobizenmobiles.com पर जाएं। उसके बाद Buy Now पर क्लिक करें। फिर फोन का कलर और मॉडल सलेक्ट करें। ​फिर फोन को शॉपिंग कार्ट में एड करें। फिर अकाउंट क्रिएट करें। उसके बाद CCavenue मोड को सलेक्ट करेंट। इसके बाद आपकी स्क्रीन पर मैसेज आ जाएगा कि 22 से 25 दिन के अन्दर यह फोन आपको बताए हुए पते पर भेज दिया जाएगा।

ये भी पढ़ें

image