24 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Vodafone और Idea यूजर्स को 31 मार्च 2019 तक मिलेगा अनलिमिटेड कॉलिंग

Jio के टेलीकॉम मार्केट में आते ही अन्य टेलीकॉम कंपनियों में सस्ते में डेटा, कॉलिंग समेत कई ऑफर्स देने की होड़ मच गयी है।

2 min read
Google source verification
idea

महाधमाका: Vodafone और Idea को 31 मार्च 2019 तक मिलेगा अनलिमिटेड कॉलिंग फ्री

नई दिल्ली: Jio के टेलीकॉम मार्केट में आते ही अन्य टेलीकॉम कंपनियों में सस्ते में डेटा, कॉलिंग समेत कई ऑफर्स देने की होड़ मच गयी है। इस बार vodafone और Idea ने यह ऑफर पेश किया है, जिसकी वैधता अगले साल यानी 31 मार्च 2019 तक है। इतना ही नहीं इस ऑफर के लिए Vodafone ने Lava के साथ साझेदारी की है।

यह भी पढ़ें- अब स्मार्टफोन बताएगा दूध असली है या नकली, एक बटन दबाते ही खुल जाएगी पोल

Lava A1 यूजर्स अगर वोडाफोन यूज करते हैं तो उन्हें तीन महीनें के लिए अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा मिलेगी। हालांकि इसके लिए ग्राहकों को 348 रुपये का रिचार्ज करवाना होगा। इस प्लान की वैधता 84 दिनों की है, जिसमें अनलिमिटेड लोकल और नेशनल कॉल व डेली 100SMS की सुविधा मिलेगी।

इस ऑफर का लाभ वोडाफोन और आइडिया दोनों सब्सक्राइबर्स ले सकते हैं। वहीं नए ग्राहकों को यह ऑफर 351 रुपये के पहले रिचार्ज पर मिलेगा। बता दें कि जियो फीचर फोन को मात देने के लिए लावा चाइनीज चिपसेट मैन्युफैक्चरर Unisoc के साथ भारतीय मार्केट में फीचर फोन लॉन्च करने की तैयारी कर रहा है।

यह भी पढ़ें- घर बैठे एडवांस में ऑनलाइन निकाले PF राशि, ये है आसान तरीका

बता दें कि हाल ही में Idea ने अपना नया प्लान लॉन्च किया है जिसकी कीमत 189 रुपये है। कंपनी का यह नया प्लान प्रीपेड यूजर्स के लिए है। इस प्लान में यूजर्स को अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग, डाटा और एसएमएस का फायदा मिलेगा। हालांकि, इस प्लान को सिर्फ चुनिंदा सर्किलों में ही उपलब्ध कराया जाएगा। साथ ही केवल सीमित यूजर्स ही इस प्लान का लाभ उठा सकते हैं।

इसके अलावा आईडिया ने 159 रुपये वाला प्लान भी पेश किया था। इसमें यूजर्स को अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग की सुविधा मिलेगी। इसमें हर दिन सर्वाधिक 250 मिनट कॉल किए जा सकते हैं और हर हफ्ते 1000 मिनट। इसके अलावा रोजाना 1 जीबी डाटा मिलेगा।