script

84 दिनों की वैधता के साथ Vodafone का नया प्लान लॉन्च, हर दिन मिलेगा 1.6GB डेटा

locationनई दिल्लीPublished: Jan 30, 2019 12:10:28 pm

Submitted by:

Pratima Tripathi

Vodafone ने अपने ग्राहकों को लुभाने के लिए एक बार फिर दो प्रीपेड प्लान पेश किए हैं। इसमें 209 रुपये और 479 रुपये वाले प्लान शामिल है।

vodafone

84 दिनों की वैधता के साथ Vodafone का नया प्लान लॉन्च, हर दिन मिलेगा 1.6GB डेटा

नई दिल्ली: vodafone ने अपने ग्राहकों को लुभाने के लिए एक बार फिर दो प्रीपेड प्लान पेश किए हैं। इसमें 209 रुपये और 479 रुपये वाले प्लान शामिल है। दरअसल, कंपनी ने यह कदम छोड़ रहे ग्राहकों को रोकने के लिए उठाया है। अगर इन दोनों प्लान की बात करें तो इसमें हर दिन ग्राहकों 1.6 जीबी डाटा, अनलिमिटेड कॉलिंग और फ्री में कॉलिंग का लाभ मिलेगा
सबसे पहले 209 रुपये वाले प्लान की बात करते हैं। इसमें ग्राहकों को हर दिन 1.6GB डेटा मिलेगा। इसके अलावा रोज 100 SMS और सभी नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉलिंग का भी लाभ मिलेगा। इस प्लान की वैधता 28 दिनों की है। 479 रुपये वाले प्रीपेड प्लान में यूजर्स को 84 दिनों की वैधता मिलेगी। इसके अलावा पैक में 1.6 जीबी डाटा, अनलिमिटेड कॉलिंग और 100 मैसेज मिलेगा। साथ ही प्लान में Vodafone ऐप्स के फ्री सब्सक्रिप्शन मिल रहा है। बता दें कि इस प्लान में पहले यूजर्स को 1.5 जीबी डाटा का लाभ मिलता था।
इससे पहले Vodafone ने Jio को टक्कर देने के लिए अपने ग्राहकों के लिए सालाना प्लान पेश किया था। इस प्लान में वोडाफोन प्ले का अनलिमिटेड सब्सक्रिप्शन और अनलिमिटेड नेशनल रोमिंग मिलेगा। Vodafone के इस प्लान की कीमत 1499 रुपये है और इसकी वैधता 365 दिनों की है। इसमें यूजर्स को हर दिन 100 SMS, 1GB 4G डेटा का लाभ मिलेगा। वहीं डेटा खत्म होने के बाद यूजर्स को 50 पैसे प्रति MB की दर से इंटरनेट मिलेगा। साथ ही अनलिमिटेड कॉलिंग का भी लाभ मिलेगा।
इसके अलावा Vodafone ने 169 रुपये वाला सबसे सस्ता प्लान भी उतारा था, जिसकी वैधता 28 दिनों की है। इसमें यूजर्स को अनलिमिटेड नेशनल और लोकल कॉलिंग की सुविधा मिलेगी। इसके अलावा प्लान में रोजाना 1 जीबी डेटा का लाभ मिलेगा। मतलब यूजर्स को कुल 28 जीबी डाटा मिलेगा। 1जीबी की लिमिट पूरी होने के बाद यूजर्स को 50 पैसे प्रति एमबी की कीमत पर डेटा मिलेगा। बता दें कि ये डेटा उन्हें 4जी स्पीड पर मिलेगा। साथ ही रोजाना 100 एसएमएस मुफ्त में मिलेगा।

ट्रेंडिंग वीडियो