
नई दिल्ली: Vodafone ने अपने यूजर्स के लिए नया प्रीपेड प्लान लॉन्च किया है। इस प्लान का नाम कंपनी ने ऑल राउंडर दिया है, जिसकी कीमत 45 रुपये है। इस पैक को फिलहाल कुछ ही सर्कल के लिए पेश किया है। इस प्लान में यूजर्स को अनलिमिटेड कॉलिंग का लाभ नहीं मिलेगा। इसकी वैधता 28 दिनों की है
Vodafone 45 रुपये वाले प्लान में लोकल, नेशनल और रोमिंग वॉयस कॉल का शुल्क 1 पैसे प्रति सेकेंड होगा। प्लान के साथ मिलने वाला टॉक टाइम पूरी वैलिडिटी के दौरान वैध है। फिलहाल इस पैक को कर्नाटक, मध्य प्रदेश-छत्तीसगढ़ और मुंबई में पेश किया गया है और इसमें 100 एमबी 4G/3G/2G डेटा का भी यूजर्स को लाभ मिलेगा।
इससे पहले कंपनी ने 20 रुपये वाला प्री-पेड प्लान पेश किया था, जिसकी वैधता 28 दिनों की ही है और इसमें फुल टाक टाइम का बेनिफिट भी मिलेगा। गौरतलब है कि पिछले सेल वोडाफोन-आइडिया और भारती एयरटेल ने 20 रुपये, 50 रुपये और 100 रुपये वाले प्लान्स को बंद कर दिया था, जिसके बाद यूजर्स जियो नेटवर्क से जुड़ने लगे थे। यही वजह है कि बाद में वोडाफोन को 50 रुपये और 100 रुपये वाले प्लान को फिर से पेश करना पड़ा। वहीं एयरटेल ने सिर्फ 100 रुपये वाले पैक को ही पेश किया।
बता दें कि जब से कंपनी की मिनिमम रिचार्ज स्कीम आयी है तब से प्रीपेड यूजर्स को कंपनी की सर्विसेज जारी रखने के लिए हर महीने 35 रुपये तक का मिनिमम रीचार्ज करना आवश्यक हो गया है। हालांकि अब वोडाफोन यूजर्स 20 रुपये का रीचार्ज करके अपने नंबर को चालू रख सकते हैं।
Updated on:
02 Oct 2019 12:54 pm
Published on:
01 Oct 2019 02:46 pm
बड़ी खबरें
View Allमोबाइल
गैजेट
ट्रेंडिंग
