13 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

यह फोन लेने पर 6 महीनो तक फ्री मिल रहा है इंटरनेट

इस फोन के साथ वोडाफोन की ओर से 6 महीनों के लिए फ्री दिया जा रहा है 3जीबी इंटरनेट

2 min read
Google source verification

image

Anil Kumar

Oct 10, 2015

Apple iPhone 6s

Apple iPhone 6s

नई दिल्ली। देश की
दूसरी सबसे बड़ी टेलीकॉम कंपनी वोडाफोन शानदार ऑफर लेकर आई है। यह ऑफर एपल आईफोन
6एस
लेने वाले ग्राहकों के लिए है। इस ऑफर के तहत अमेजन से Apple iPhone 6S लेने वाले
ग्राहकों को 6 महीनों तक के लिए बिल्कुल फ्री इंटरनेट दिया जा रहा है।



ये है
प्लान

कंपनी ने इस प्लान को वोडाफोन रेड नाम से जारी किया है। इस प्लान के तहत
आईफोन 6एस खरीदने वालों को 6 महीनों के लिए 3जीबी इंटरनेट, 4000 मिनट लोकल और
एसटीडी कॉल्स फ्री दिए जा रहे हैं। इसके अलावा 1500 लोक ल और नेशनल मैसेजेज भी फ्री
दिए जा रहे हैं। इस पूरे प्लान के तहत ग्राहकों को लगभग 8885 रूपए का फायदा
होगा।


16 अक्टूबर से शुरू होगी बिक्री
भारत में लगभग सभी ई-रिटेलर्स
द्वारा आईफोन 6एस और आईफोन 6एस प्लस की प्री-बुकिंग्स शुरू की जा चुकी है। बुक किए
जा रहे इन हैंडसेट्स की डिलीवरी 16 अक्टूबर से शुरू की जा रही है।



कितनी है
कीमत

एपल आईफोन 6एस 16जीबी- 62000 रूपए
एपल आईफोन 6एस 64जीबी- 72000
रूपए
एपल आईफोन 6एस 128 जीबी- 82000 रूपए
एपल आईफोन 6एस प्लस 16जीबी- 72000
रूपए
एपल आईफोन 6एस प्लस 64जीबी- 82000 रूपए
एपल आईफोन 6एस प्लस 128जीबी-
92000 रूपए



"अब आप पा सकते हैं अपनी सिटी की हर खबर ईमेल पर भी - यहाँ क्लिक करें"

ये भी पढ़ें

image