नई दिल्ली। वोडाफोन इंडिया देश के 4,500 से अधिक चुनिंदा वोडाफोन स्टोर और वोडफोन मिनी स्टोर में नए कनेक्शन के लिए आने वाले ग्राहक तुरन्त वोडाफोन सुपरनेटज्ड पर बात करते हुए बाहर निकल सकेंगे। प्रीपेड और पोस्टपेड दोनों कनेक्शनों के लिए उनके पास केवल अपना आधार नंबर होना चाहिए। कंपनी आधार कार्ड नंबर आधारित ई-केवाईसी स्कीम को शुरू कर रही है।