18 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जिओ की टक्कर में वोडाफोन का सुपरऑवर ऑफर, मात्र 16 रुपए में लें अनलिमिटेड डेटा

इसके तहत उपभोक्ता मात्र 16 रुपए में एक घंटे तक असीमित इंटरनेट डेटा का लाभ उठा सकते हैं

less than 1 minute read
Google source verification

image

Anil Kumar

Jan 07, 2017

vodafone

vodafone

मुंबई। टेलीफोन सेवा देने वाली कंपनी वोडाफोन शनिवार से अपने प्रीपेड यूजर्स के लिए सुपरऑवर शुरू कर रही हैँ इसके तहत उपभोक्ता मात्र 16 रुपए में एक घंटे तक असीमित इंटरनेट डेटा का लाभ उठा सकते हैं। यह सेवा कंपनी के सभी सर्कल में सोमवार से प्रभावी हो रही है।

जितना चाहे उतना करें डेटा यूज
इस अनूठी पेशकश पर वोडाफोन इंडिया के चीफ कॉमर्शियल ऑफिसर संदीप कटारिया ने कहा, ''सुपर ऑवर के साथ हम उन सभी बाधाओं को दूर करना चाहते हैं जो उपभोक्ताओं को इंटरनेट का इस्तेमाल करने से रोकती हैं। आप हर घंटे मामूली से शुल्क पर जितना चाहें डेटा इस्तेमाल कर सकते हैं और जी भरकर डाउनलोडिंग कर सकते हैं।"

ये हैं Vodafone का Super Hour ऑफर की खास बातें-

-अनलिमिटेड 4जी/3जी डेटा मात्र 16 रुपए में

-अनलिमिटेड लोकल वोडाफोन टू वोडाफोन वॉइस कॉल्स मात्र 7 रुपये में

-अनलिमिटेड 2जी डेटा मात्र 5 रुपये में

-सुपर ऑवर 4जी/ 3जी पैक की कीमत 16 रुपये से शुरू होती है, जो विभिन्न सर्कलों में अलग-अलग है।

-4जी/ 3जी ऑफर बिहार, झारखण्ड, एमपी एवं छत्तीसगढ़, पंजाब, हिमाचल प्रदेश, जम्मू-कश्मीर, आन्ध्रप्रदेश और तेलंगाना में उपलब्ध नहीं है।

-सुपर ऑवर को डिजिटल चैनल या रीटेल टच पॉइन्ट्स के माध्यम से खरीदा जा सकता है।

पोस्टपेट यूजर्स के लिए ये प्लान
वोडाफोन ने हाल ही में पोस्टपेड यूजर्स के लिए वोडाफोन रेड पोस्टपेड के अंतर्गत नया प्लान जारी किया है। इसके तहत किसी भी नेटवर्क पर फ्री अनलिमिटेड लोकल-एसटीडी कॉलिंग के साथ डेटा दिया जा रहा है। वोडाफोन रेड का यह प्लान 499 रुपए मासिक शुल्क वाला है तथा केवल पोस्टपेड कनेक्शन वाले ग्राहकों के लिए है। इस प्लान में अनलिमिटेड कॉलिंग के साथ 3 जीबी 3G/4G डाटा और 100 एसएमएस फ्री दिए जा रहे हैं।

ये भी पढ़ें

image