नई दिल्ली। भारतीय स्मार्टफोन मार्केट में 4जी स्मार्टफोन्स के बाद अब अगली बड़ी चीज शायद हैंडसेट्स होंगे जो वॉयस ओवर वॉयस ओवर एलटीई तकनीक पर कम करेंगे। VoLTE ऐसी सुविधा है, जिससे यूजर्स हाई स्पीड डेटा नेटवर्क्स पर बातचीत कर सकते हैं। एलजी, लेनोवो, माइक्रोमैक्स और इंटेक्स यूजर्स के लिए इन फ्यूचर-रेडी स्मार्टफोन्स को लाने पर काम कर रही है। वहीं टेलीकॉम ऑपरेटर्स ने भी एलटीई (लॉन्ग टर्म इवॉल्यूशन) के इस्तेमाल से इन सर्विसेज को ऑफर करना शुरू कर दिया है।