12 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

स्मार्टफोन्स की दुनिया में बड़ा धमाका है VoLTE, जानिए क्या है ये

VoLTE ऐसी सुविधा है, जिससे यूजर्स हाई स्पीड डेटा नेटवर्क्स पर बातचीत कर सकते हैं

2 min read
Google source verification

image

Anil Kumar

Dec 05, 2015

VoLTE Smartphone

VoLTE Smartphone

नई दिल्ली। भारतीय स्मार्टफोन मार्केट में 4जी स्मार्टफोन्स के बाद अब अगली बड़ी चीज शायद हैंडसेट्स होंगे जो वॉयस ओवर वॉयस ओवर एलटीई तकनीक पर कम करेंगे। VoLTE ऐसी सुविधा है, जिससे यूजर्स हाई स्पीड डेटा नेटवर्क्स पर बातचीत कर सकते हैं। एलजी, लेनोवो, माइक्रोमैक्स और इंटेक्स यूजर्स के लिए इन फ्यूचर-रेडी स्मार्टफोन्स को लाने पर काम कर रही है। वहीं टेलीकॉम ऑपरेटर्स ने भी एलटीई (लॉन्ग टर्म इवॉल्यूशन) के इस्तेमाल से इन सर्विसेज को ऑफर करना शुरू कर दिया है।



इस समय वीओएलटीई तकनीक पूरी दुनिया में उभार के चरण में है, यह तकनीक वॉयस और डेटा दोनों को बैंड्स स्विच किए बगैर ऑफर करती है। काउंटरपॉइंट टेक्नॉलजी मार्केट रिसर्च के मुताबिक भारत में करीब 2 फीसदी स्मार्टफोन वीओएलटीई तकनीक से अपग्रेडेबल या इनेबल्ड हैं। इनमें से ज्यादातर एपल आईफोन हैं। वीओएलटीई इनेबल्ड हैंडसेट्स की भारत में सबसे कम कीमत करीब 10,000 रूपए जो बेसिक 4जी स्मार्टफोन के मुकाबले में दो गुना है।

लेनोवो दो वीओएलटीई इनेबल्ड स्मार्टफोन बेचती है। यह कंपनी वीओएलटीई स्मार्टफोन्स को भारत में लाने के ऑप्शंस पर काम कर रही है। लेनोवो स्मार्टफोन्स इंडिया के प्रॉडक्ट मार्केटिंग के हेड अनुज शर्मा ने कहा है कि अगर वीओएलटीई के लिए मजबूत डिमांड रही तथा साथ में नेटवर्क्स दुरुस्त रहे तो हम निश्चित तौर पर ऐसा करेंगे।

बता दें कि वीओएलटीई के लिए ऑपरेटर्स के पास 2300 मेगाहर्त्ज बैंड में स्पेक्ट्रम होना जरूरी है। भारत में मार्केट लीडर भारती एयरटेलख् एयरसेल और नई आने वाली रिलायंस जियो इंफोकॉम के पास इस तरह की एयरवेव्स हैं। लगभग पूरे देश में 4जी लॉन्च करने वाली एकमात्र टेलीकॉम कंपनी भारती एयरटेल देश के 22 सर्किलों में से 9 में वीओएलटीई इस्तेमाल कर सकती है।


माना जा रहा है कि रिलायंस जियो का लॉन्च वीओएलटीई के साथ होगा। रिलायंस कम्युनिकेशंस के साथ 800 मेगाहर्त्ज स्पेक्ट्रम ट्रेडिंग डील और वीओएलटीई को अच्छे तरीके से लागू करना रिलायंस जियो की वॉयस ऑफरिंग के लिए बेहद अहम होगा। रिलायंस जियो की सहयोगी कंपनी रिलायंस रिटेल अपने लाइफ ब्रांड वाले 4जी वीओएलटीई हैंडसेट्स के 6 मॉडल लॉन्च करेगी और मार्च 2016 तक इस रेंज को बढ़ाकर 12 किया जाएगा।

वहीं माइक्रोमैक्स भी मार्च 2016 तक अपनी 4जी कैटिगरी के 13 स्मार्टफोन्स में 7 और मॉडल उतारेगी। माइक्रोमैक्स अभी अपने कुछ 4जी मॉडल्स के लिए वीओएलटीई सॉफ्टवेयर पर काम कर रही है।

ये भी पढ़ें

image