23 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जानिए क्या होता है Refurbished स्मार्टफोन, खरीदते समय ध्यान रखें ये बातें

आजकल आॅनलाइन शॉपिंग कंपनियां Refurbished स्मार्टफोन भी बेच रही है।

2 min read
Google source verification

image

Anil Kumar

Oct 23, 2017

Refurbished smartphone

Refurbished smartphone

आजकल कई आॅनलाइन शॉपिंग कंपनियां Refurbished स्मार्टफोन बड़े डिस्काउंट के साथ बेच रही है जिन्हें लेना ग्राहकों के लिए काफी फायदे वाला सौदा साबित होता है। लेकिन कई बार डिस्काउंट के चक्कर में पड़कर ऐसे स्मार्टफोन खरीद लेते हैं जिनकी वजह से पछताना पड़ता है। यदि आप भी बेहद कम कीमत वाला रिफर्बिश्ड स्मार्टफोन लेने का सोच रहे हैं, तो उसें लेने से पहले कुछ बातों का जरूर ध्यान रखें ताकि आपको सही प्रोडक्ट मिले और उसमें बाद में भी कोई खराबी नहीं आए।

क्या होता है Refurbished स्मार्टफोन
ये वो स्मार्टफोन होते हैं जो किसी मैन्यूफैक्चरिंग डिफेक्ट की वजह से कंपनी को ग्राहकों द्वारा सीमित समयावधि में भेज दिए जाते हैं। इसके बाद कंपनी उन स्मार्टफोन्स को सुधार कर दोबारा सेल के लिए उपलब्ध कराती है। आजकल एपल कंपनी द्वारा अपने रिफर्बिश्ड आईफोन पर एक साल तक की गारंटी दी जाती है। लेकिन फिर भी ऐसा स्मार्टफोन लेने से पहले नीचे दी गई चीजों को एकबार जरूर जांच लें।

फिजिकल टेस्ट
स्मार्टफोन को लेने से पहले चारों तरफ से चैक करें क्योंकि हो सकता है कि उसकी स्क्रीन पर कुछ स्क्रैच नजर हों।

वॉरंटी और रिटर्न पॉलिसी
स्मार्टफोन की वॉरंटी और रिटर्न पॉलिसी के बारे जरूर जानें। बिना वॉरंटी के रिफर्बिश्ड स्मार्टफोन नहीं खरीदें।

एक्ससेरीज, पोर्ट और बैटरी
रिफर्बिश्ड स्मार्टफोन की बैटरी, हैडफोन और पोर्ट आदि चैक करें कि वो ठीक से काम कर रहे हैं या नहीं।

IMEI नंबर
रिफर्बिश्ड स्मार्टफोन खरीदने से पहले उसका ईएमईआई नंबर जरूर चैक करें। ईएमईआई नंबर आपको बैटरी के अंदर की तरफ दिख जाएगा। ऐसा नहीं होने पर *#06# डायल करने पर भी फोन का ईएमईआई नंबर जान सकते हैं।

फोन की लॉन्च डेट
यदि महंगा रिफर्बिश्ड स्मार्टफोन खरीद रहे हैं तो 6 महीने या उससे पहले लॉन्च किया गया हो तो खरीद लें उससें पुराना नहीं।

सॉफ्टवेयर
रिफर्बिश्ड स्मार्टफोन लेने से पहले उसका सॉफ्टवेयर जरूर चैक करें। ध्यान रखें कि उसें कोई भी थर्ड पार्टी एप प्री इंस्टॉल नहीं होना चाहिए। साथ ही ध्यान रखें कि फोन लेने से पहले उसको फैक्ट्री सेटिंग पर किया गया हो।