13 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Xiaomi 11i Hypercharge: इस तारीख को आ रहा है ये धांसू स्मार्टफ़ोन, 108MP का शानदार कैमरा और महज 15 मिनट में होगा चार्ज

धांसू कैमरा के साथ, 0 से 100 प्रतिशत सिर्फ 15 मिनट में होगा चार्ज, Xiaomi का नया Xiaomi 11i 5G smartphone, जानिए लॉन्चिंग डेट से जुड़ी सब जानकारी।

2 min read
Google source verification
xiaomi_11i_hypercharge-amp.jpg

Xiaomi 11i Hypercharge launching date

Xiaomi, 6 जनवरी को भारत में अपने नए स्मार्टफोन Xiaomi 11i HyperCharge को लॉन्च करने जा रहा है। इस फोन की सबसे खास बात ये है कि इसकी बैटरी 15 मिनट में 0 से 100% तक चार्ज हो जायेगी। नई सीरीज के तहत कंपनी Xiaomi 11i को भी लॉन्च कर सकती है, जो इस सीरीज का बेस वेरियंट हैंडसेट होगा। शाओमी 11i हाइपरचार्ज भारत का पहला ऐसा स्मार्टफोन है, जो 100 वॉट से ज्यादा की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करेगा।

11i हाइपरचार्ज में कंपनी 120 वॉट की हाइपरचार्ज टेक्नॉलजी देने वाली है। इस टेक्नॉलजी की मदद से 4500mAh की बैटरी केवल 15 मिनट में ही जीरो से फुल चार्ज हो जायेगी। बताया जा रहा है कि शाओमी 11i हाइपरचार्ज रेडमी नोट 11 प्रो+ का रीब्रैंडेड वर्जन हो सकता है। चीन में लॉन्च किए गए इस फोन में 120 वॉट की चार्जिंग दी गई है।

Xiaomi 11i Hypercharge के फीचर:
शाओमी 11i हाइपरचार्ज, फीचर के मामले में रेडमी नोट 11 प्रो+ जैसा ही हो सकता है। रेडमी नोट 11 प्रो+ में 120Hz के रिफ्रेश रेट के साथ 6.67 इंच का फुल एचडी+ AMOLED डिस्प्ले दिया गया है। यह फोन 8जीबी तक की LPDDR4x रैम और 256जीबी तक के इंटरनल स्टोरेज से लैस है। प्रोसेसर के तौर पर इस फोन में मीडियाटेक डाइमेंसिटी 920 चिपसेट दिया गया है।

ऐसा होगा कैमरा:
अगर कैमरा की बात करें तो फोन के रियर में एलईडी फ्लैश के साथ ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया गया है। इसमें 108 मेगापिक्सल के प्राइमरी कैमरा के साथ एक 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड ऐंगल लेंस और एक 2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर शामिल है। वहीं, सेल्फी के लिए इस फोन में आपको 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मिलेगा।

ऐसी होगी पावरफुल बैटरी:
फोन को पावर देने के लिए इसमें 4500mAh की बैटरी दी गई है, जो 120 वॉट की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। कनेक्टिविटी के लिए इस फोन में कंपनी 5G, 4G LTE, ड्यूल बैंड वाई-फाई, ब्लूटूथ 5.1, जीपीएस, एनएफसी और यूएसबी टाइप-C पोर्ट जैसे ऑप्शन दे रही है।