12 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

शाओमी 1 रूपए में दे रही Redmi 4 स्‍मार्टफोन! यहां से उठाएं Mi Sale का फायदा

शाओमी अपनी तीसरी Mi एनिवर्सरी सेल बड़े डिस्काउंट आॅफर्स के साथ आयोजित कर रही है

2 min read
Google source verification

image

Anil Kumar

Jul 20, 2017

mi sale

mi sale

नई दिल्ली। चीन की स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Xiaomi अपनी Mi 3rd anniversary सेल आयोजित कर रही है। यह सेल 20 से 21 जुलाई तक चल रही है। इस सेल में शाओमी Redmi 4 और Redmi Note 4 समेत कई स्मार्टफोन्स बड़ी छूट के साथ बेचे जा रहे हैं। इस सेल में आप इन स्मार्टफोन्स को मात्र 1 रुपए में खरीद सकते हैं। इसमें एसबीआई डेबिट और क्रेडिट कार्ड धारकों को 5 प्रतिशत कैशबैक दिया जा रहा है। हालांकि 8000 रुपए से अधिक की खरीदारी पर 500 रुपए तक का कैशबैक मिलेगा।



इन पर भी है छूट
शाओमी की इस एमआई सेल में Mi कैप्सूल ईयरफोन, Mi हेडफोन कंफर्ट, Mi इन-ईयर हेडफोन प्रो एचडी, Mi इन-ईयर हेडफोन बेसिक, Mi सेल्फी स्टिक और Mi वीआर प्ले आदि 300 रुपए तक की छूट के साथ बेचे जा रहे हैं। इसके अलावा Mi ब्लूटूथ हेडसेट 899 रुपए और 10,000 एमएएच पावर बैंक को 1,199 रुपए और 20,000 एमएएच एमआई पावर बैंक 2 को 2,199 रुपए में उपलब्ध कराया गया है। Mi वाई-फाई रिपीटर 2 को 799 रुपए और एमआई राउटर 3सी को 1,199 रुपए में उपलब्ध कराया गया है।


Read More: Flipkart पर शुरू हुई Laptop की सबसे बड़ी सेल, मात्र 8999 रुपए में खरीदें



ऐसे मिलेगा आॅफर का लाभ
एमआई की इस सेल में हिस्सा लेने के लिए यूजर्स को इसका पेज सोशल मीडिया पर शेयर करना होगा। 20 और 21 जुलाई को इस सेल का आयोजन सुबह 11 बजे और दोपहर 1 बजे होगा। इसक अलावा शाओमी मी स्टोर एप में मिलने वाली एक्सेसरीज पर 300 रुपए तक की छूट के लिए सेल से पहले कूपन भी दिए जा रहे हैं। वहीं इस सेल में हिस्सा लेने वालों के लिए लकी ड्रॉ होगा जिसमें जीतने वालों को 1 रुपए में रेडमी 4 स्मार्टफोन दिया जाएगा। इसके साथ ही 'ए बिग चेस' नाम का एक गेम भी जारी किया गया है जिसके जरिए यूजर सेल से पहले कई तरह के प्राइज जीत सकते हैं।