scriptबारिश में भी Xiaomi का नया ब्लूटूथ हेडसेट नहीं होगा खराब, देखिए फीचर | Patrika News
गैजेट

बारिश में भी Xiaomi का नया ब्लूटूथ हेडसेट नहीं होगा खराब, देखिए फीचर

5 Photos
6 years ago
1/5

Xiaomi ने नया ब्लूटूथ हेडसेट लॉन्च किया है, जो दो साल पहले पेश किए गए ब्लूटूथ हेडसेट का अपग्रेड वर्जन है। इसकी कीमत RMB 99 (करीब 1000 रुपए) है। हालांकि यह हेडसेट पुराने वर्जन से काफी लाइट वेट है।

2/5

ये हेडसेट IPX4 वाटरप्रूफ रेटिंग के साथ है यानी बारिश में भी यह खराब नहीं होगा।

3/5

इस हेडसेट में पीईटी diaphragm दिया गया है जो कि वाइब्रेशन और डिस्ट्रॉशन को कम करता है।

4/5

ब्लूटूथ हेडसेट को एक बार चार्ज करके 11 घंटे लगातार गाना सुन सकते हैं।

5/5

इसके साथ 5 पेयर सिलीकॉन ईयरबड्स मिल रहे हैं।

loksabha entry point
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.