29 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Xiaomi की दिवाली सेल, 3 दिन तक 1 रूपए में मिलेंगे कई प्रोडक्ट्स

जियाओमी की एमआई दिवाली सेल का आयोजन 3, 4 तथा 5 नवंबर तक किया जा रहा है

2 min read
Google source verification

image

Anil Kumar

Nov 03, 2015

Xiaomi Diwali Sale

Xiaomi Diwali Sale

नई दिल्ली।
चीन की स्मार्टफोन्स निर्माता कंपनी जियाओमी दिवाली सीजन के दौरान जबरदस्त ऑफर लेकर
आई है। कंपनी ने मौके पर अपने प्रोडक्ट्स की स्पेशल फ्लैश सेल निकाली है। इस सेल
में कई सामानों को 1 रूपए तक की कीमत में बेचा जा रहा है। इसके अलावा स्मार्टफोन्स
पर भी जबरदस्त डिस्काउंट दिया जा रहा है।



3 दिन चलेगी सेल
जियाओमी द्वारा
अपने प्रोडक्ट्स की यह फ्लैश सेल लगातार 3 दिन तक निकाली जा रही है, जिसके लिए
रजिस्ट्रेशन पहले ही किए जा चुके हैं। कंपनी की ओर से इस सेल का आयोजन 3, 4 और 5
नंवबर 2015 को किया जा रहा है।


यहां पर निकली है सेल
जियाओमी द्वारा यह
प्री-दिवाली सेल अपनी वेबसाइट एमआई.कॉम पर निकाली गई है। इसके लिए कंपनी की ओर से
रजिस्ट्रेशन भी किए जा चुके हैं। जियाओमी की ओर से यह सेल रोजाना 3 दिन तक दोपहर 2
बजे से शाम 6 बजे तक चालू रहेगी। इस दौरान कई प्रोडक्ट्स पर जबरदस्त छूट दी
जाएगी


इन प्रोडक्ट्स पर मिलेगी छूट
जियाओमी की ओर से आयोजित प्री-दिवाली
सेल के तहत स्मार्टफोन्स से लेकर पावर बैंक्स, एमआई बैंड, ईयरफोन्स तथा अन्य कई
प्रकार की एसेसरीज की बिक्री जबरदस्त डिस्काउंट ऑफस के साथ की जा रही है। कंपनी की
ओर से जियाओमी रेडमी 2 प्राइम स्मार्टफोन को 6499 रूपए और एमआई 4 16 जीबी को 12999
रूपए में बेचा जा रहा है। इसके अलावा एमआई स्टोर एप द्वारा खरीददारी करने वाले
ग्राहकों में से लकी विनर्स को एमआई टीवी गिफ्ट के रूप में दिया जाएगा।

ये भी पढ़ें

image
Story Loader