
Xiaomi बेहद सस्ती कीमत में लॉन्च करेगा दुनिया का सबसे बेहतरीन कैमरा स्मार्टफोन
नई दिल्ली: आजकल मार्केट में जितने भी स्मार्टफोन मौजूद हैं उनमें से ज्यादातर में बेहतरीन कैमरा दिया जाता है जिससे यूजर्स कॉलिंग और मैसेजिंग के साथ ही अच्छी खासी फोटोग्राफी भी कर सकें, और लोग कैमरा फोन लते समय भी इस बात का ख़ास ख्याल रखते हैं कि उनके स्मार्टफोन का कैमरा बेहतरीन हो। ऐसे में जल्द ही चाइनीज स्मार्टफोन निर्माता कम्पनी Xiaomi जल्द ही आपको बेहतरीन कैमरा स्मार्टफोन का तोहफा देने जा रही है। यह स्मार्टफोन आपको बेहद ही कम कीमत में तो मिलेगा लेकिन इसमें 48 मेगापिक्सल का कैमरा दिया जाएगा।
जानकारी के मुताबिक़ Xiaomi एक ऐसे हैंडसेट में काम कर रही है जिसमें 48 मेगापिक्सल का कैमरा होगा। इसकी जानकारी कंपनी के प्रेसिडेंट लिन बिन ने दी है। लिन ने अपने Weibo अकाउंट से इस बात की पुष्टि की है। उन्होंने अपने पोस्ट में बताया है कि कंपनी जल्द ही 48 मेगापिक्सल कैमरा वाले नए स्मार्टफोन को लॉन्च कर सकती है। इस डिवाइस को अगले साल 2019 जनवरी को पेश किया जाएगा।
Weibo पोस्ट की माने तो इस नए स्मार्टफोन में MIUI 10 सिस्टम दिया जाएगा। यह स्मार्टफोन सिंगल कैमरा सेटअप के साथ नहीं आएगा। लिन बिन की ओर से पोस्ट की गई पिक्चर के अनुसार इसमें LED फ्लैश के साथ वर्टिकल कैमरा होगा। कंपनी के इस फोन के कैमरे के अलावा और कोई जानकारी नहीं दी गई है। इसके फीचर्स की जानकारी फोन के लॉन्च होने के बाद ही मिल सकती है। ऐसी उम्मीद जताई जा रही है कि इस स्मार्टफोन की कीमत 20,000 से 25,000 रुपये हो सकती है।
Published on:
12 Dec 2018 03:42 pm
बड़ी खबरें
View Allमोबाइल
गैजेट
ट्रेंडिंग
