scriptXiaomi का तोहफा, मुफ्त में मिलेगा Redmi Note 8 सीरीज, K20 Pro और Mi TV | xiaomi is giving redmi note 8 pro K20 Pro if users retweet xiaomiNo1 | Patrika News

Xiaomi का तोहफा, मुफ्त में मिलेगा Redmi Note 8 सीरीज, K20 Pro और Mi TV

locationनई दिल्लीPublished: Feb 08, 2020 05:00:39 pm

Submitted by:

Pratima Tripathi

भारत में Xiaomi बना नंबर 1 फोन ब्रैंड
Redmi Note 8 Pro और Redmi K20 Pro को फ्री में बनाएं अपना

xiaomi is giving redmi note 8 pro K20 Pro if users retweet xiaomiNo1

xiaomi India

नई दिल्ली: रियलमी और सैमसंग को पीछे करते हुए भारत में Xiaomi नंबर 1 फोन ब्रैंड बन गया है। इसी खुशी को सेलिब्रेट करने के लिए शाओमी ने अपने यूजर्स के लिए एक चैलेंज पश किया है, जिससे तहत आप Redmi Note 8 Pro,Redmi K20 Pro और 55 इंच की Mi TV अपना बना सकते हैं। शाओमी इंडिया के हेड मनु कुमार जैन ने ट्वीट किया है जिसमें उन्होंन यूजर्स को कहा है कि जो इनके ट्वीट #1फोनब्रैंड और #शियोमीNo1 को रीट्वीट करना है। बता दें कि 1,000 रीट्वीट Redmi Note 8, 1,500 रीट्वीट पर 5X Redmi Note 8 Pro और 2,000 रीट्वीट पर Redmi K20 Pro मिलेगा। वही 3,000 रीट्वीट पर 55 इंच की Mi TV देने की बात कही है।

 

https://twitter.com/XiaomiIndia?ref_src=twsrc%5Etfw

Redmi Note 8 Pro स्पेसिफिकेशन्स

फोन में 6.53 इंच की फुल एचडी प्लस डिस्प्ले दी गयी है, जिसका रिजॉल्यूशन 1080×2340 पिक्सल है। फोन में मीडियाटेक का हीलियो G90T प्रोसेसर का इस्तेमाल है और एंड्रॉयड पाई 9.0 आधारित MIUI 10 पर काम करता है। फोन में 8 जीबी रैम है और कूलिंग के लिए लिक्विड कूलिंग सपोर्ट मिलेगा। इस फोन को खास करके गेंम खेलने के लिए तैयार किया गया है। फोन में चार रियर कैमरे हैं जिनमें पहला 64 मेगापिक्सल, दूसरा 8 मेगापिक्सल का वाइड एंगल और तीसरा व चौथा 2-2 मेगापिक्सल वाले कैमरे हैं। वहीं सेल्फी के लिए 20 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। पावर के लिए 4500mAh की बैटरी दी गयी है, जो 18 वॉट फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है।

Redmi K20 Pro स्पेसिफिकेशन

इस स्मार्टफोन को 6 जीबी रैम व 128 जीबी स्टोरेज और 8 जीबी रैम व 256 जीबी स्टोरेज वेरिएंट बेचा जा रहा है और इसकी कीमत क्रमश: 26,200 रुपये और 29,799 रुपये है। इस स्मार्टफोन में 6.39 इंच का एमोलेड फुल-एचडी+ डिस्प्ले है और इसका आस्पेक्ट रेशियो 19.5:9 है। इसमें इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर मौजूद है और फोन एंड्रॉयड 9 पाई पर आधारित मीयूआई 10 पर रन करता है। इसमें 2.85 गीगाहर्ट्ज़ ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 855 प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है। पावर के लिए 4,000 एमएएच की बैटरी है जो 27 वाट फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो