19 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Xiaomi Mi A2 के लिए Android 10 अपडेट जारी

Xiaomi Mi A2 के लिए ने Android 10 अपडेट जारी क्वॉल्कॉम स्नैपड्रैगन 660 प्रोसेसर का इस्तेमाल एलईडी फ्लैश के साथ 20 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा

less than 1 minute read
Google source verification

नई दिल्ली: Mi A2 के लिए Xiaomi ने Android 10 अपडेट जारी कर दिया है। Mi A2 अपडेट वर्जन का नाम V11.0.4.0.QDIMIXM है। इस अपडेट का साइज 1.3GB है। XDA रिपोर्ट के मुताबिक ये अपडेट कई नए फीचर्स के साथ डिवाइस के लिए दिसंबर 2019 एंड्रॉइड सिक्योरिटी पैच भी दे रहा है। फिलहाल सभी डिवाइसों तक इस अपडेट को पहुंचने में थोड़ा समय लग सकता है। एक बार अपडेट रेडी होने पर आपको नोटिफिकेशन मिलेगा। Xiaomi ने Mi A2 को साल 2018 में लॉन्च किया था और उस समय ये फोन एंड्रॉइड ओरियो के साथ उतारा गया था। साल के खत्म होने तक कंपनी ने इस स्मार्टफोन को एंड्रॉइड पाई का अपडेट दिया था।

Xiaomi Mi A2 के स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो इसमें 5.99 इंच की डिस्प्ले दी गयी है और इसका आस्पेक्ट रेशयो 19:9 का है। फोन में क्वॉल्कॉम स्नैपड्रैगन 660 प्रोसेसर का इस्तेमाल दिया गया है। फोन डुअल सिम को सपोर्ट करता है। फोटोग्राफी के लिए हैंडसेट के रियर में डुअल कैमरे दिए गए हैं, जिसमें पहला कैमरा f/1.75 के साथ 12 मेगापिक्सल और दूसरा f/1.75 अपर्चर के साथ 20 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। वहीं फ्रंट में सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए एलईडी फ्लैश के साथ 20 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है।

पावर के लिए फोन में 3,010mAh की बैटरी दी गई है, जो फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करता है। कनेक्टिविटी के लिए स्मार्टफोन में 4G VoLTE, Wi-Fi 802.11ac (डुअल-बैंड, 2.4GHz और 5GHz), ब्लूटूथ v5.0, GPS/ A-GPS और एक USB Type-C पोर्ट का सपोर्ट दिया गया है। बता दें कि 3.5mm हेडफोन जैक को सपोर्ट नहीं करता है। बैक में फिंगरप्रिंट स्कैनर दिया गया है।