19 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Xiaomi Mi A3 के दाम में 1000 रुपये की कटौती, जनिए नई कीमत

Xiaomi Mi A3 की कीमत में 1000 रुपये की कटौती 11,999 रुपये में खरीद सकते हैं 4जीबी रैम व 64जीबी वेरिएंट

less than 1 minute read
Google source verification
Xiaomi Mi A3 Price Cut in India

Xiaomi Mi A3

नई दिल्ली: चीनी स्मार्टफोन मेकर Xiaomi ने Mi A3 की कीमत में 1000 रुपये की कटौती की गयी है और इस फोन में Android One दिया गया है। इस स्मार्टफोन को कंपनी ने पिछले साल अगस्त में भारत में लॉन्च किया था। अगर ग्राहक फोन को खरीदना चाहते हैं तो 4 जीबी रैम व 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट को 12,999 रुपये की जगह 11,999 रुपये में खरीद सकते हैं। फिलहाल ये कटौती सिर्फ बेस वेरिएंट के लिए है। वहीं 6GB रैम और 128GB स्टोरेज को 14,999 रुपये में ही बेचा जाएगा।

Xiaomi Mi A3 स्पेसिफिकेशंस

Mi A3 में 6.08 इंच का एचडी+ सुपर AMOLED डिस्प्ले है, जिसका रिजॉल्यूशन 720x1520 पिक्सल है और आस्पेक्ट रेशियो 19:9 है। स्क्रीन की सुरक्षा के लिए कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 का प्रटेक्शन दिया गया है। ऐंड्रॉयड वन ओएस पर फोन रन करता है और इसमें स्नैपड्रैगन 665 प्रोसेसर और एड्रिनो 610 का इस्तेमाल किया गया है। पावर के लिए 4030 एमएएच की बैटरी दी गयी है जो 18W फास्ट चार्जिंग सपॉर्ट करती है। कंपनी का कहना है कि इस स्मार्टफोन को लेटेस्ट ऐंड्रॉयड क्यू अपडेट भी मिलेगा।

Xiaomi Mi A3 कैमरा

फोटोग्राफी के लिए रियर में तीन कैमरे दिए गए है, जिसमें पहला f/1.79 अपर्चर के साथ 48 मेगापिक्सल Sony IMX586 सेंसर, दूसरा वाइड-एंगल लेंस के साथ 8 मेगापिक्सल और तीसरा डेप्थ सेंसिंग के साथ 2 मेगापिक्सल का है। वहीं फ्रंट में सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए 32 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। इसके अलावा Mi A3 में 3.5mm जैक भी दिया गया है।