
नई दिल्ली:शाओमी कंपनी अपने नए स्मार्टफोन को भारत में 21 अगस्त को लॉन्च करने जा रहा है। इसकी जानकारी कंपनी के ऑनलाइट साइट से मिली है, जहां 3 कैमरे के साथ तीन को डिजाइन किया गया है। इससे अनुमान लगाया जा रहा है कि ये नया स्मार्टफोन Xiaomi Mi A3 हो सकता है। ये फोन शाओमी के ए सीरीज का तीसरा स्मार्टफोन होगा। इससे पहले कंपनी भारत में इस सीरीज के दो स्मार्टफोन पहले ही लॉन्च कर चुकी है। बता दें कि इस फोन को चीन और यूरोप में पहले ही पेश किया जा चुका है।
स्पेसिफिकेशन्स
Xiaomi Mi A3 में 6.1-इंच की HD+ AMOLED डिस्प्ले वाटरड्रॉप नॉच के साथ होगा, जिसका रिजॉल्यूशन (720x1560 pixels) है और इसका आस्पेक्ट रेशियो 19.5:9 है। इस फोन में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट भी दिया जाएगा। Xiaomi Mi A3 एक एंड्रॉयड वन स्मार्टफोन है और एंड्रॉयड 9 पाई पर रन करेगा। इसके अलावा इस हैंडसेट में ऑक्टा-कोर स्नैपड्रैगन 665 चिपसेट का इस्तेमाल किया जा सकता है। माना जा रहा है कि कंपनी फोन को 6 जीबी रैम के साथ उतारेगी। इसमें दो स्टोरेज वेरिएंट मिलेंगे, जिसमें 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट और 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट होगा।
फोटोग्राफी के लिए रियर में ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया गया है। इसका पहला कैमरा 48 मेगापिक्सल, दूसरा 8 मेगापिक्सल का वाइड एंगल लेंस और तीसरा 2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर कैमरा होगा। वहीं सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए स्मार्टफोन में f/2.0 अपर्चर के साथ 32 मेगापिक्सल का कैमरा दिया जा सकता है। पावर के लिए फोन में 4,030 एमएएच की दमदार बैटरी दी जाएगी, जो यूएसबी टाइप सी 18 वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है। माना जा रहा है कि भारत में इसके दोनों वेरिएंट की कीमत क्रमश: 19,900 रुपये और 22,200 रुपये हो सकती है।
Updated on:
13 Aug 2019 01:22 pm
Published on:
13 Aug 2019 01:21 pm
बड़ी खबरें
View Allमोबाइल
गैजेट
ट्रेंडिंग
