16 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जियाओमी की 999 रूपए वाली फिटनेस बैंड मात्र 1 रूपए में!

भारत में हो रही पहली सेल के तहत कंपनी 1 रूपए में देगी 999 रूपए की कीमत वाली यह बैंड

less than 1 minute read
Google source verification

image

Anil Kumar

May 05, 2015

Xiaomi Mi Band

Xiaomi Mi Band

नई
दिल्ली। जियाओमी की फिटनेस बैंड लेने का इससे अच्छा मौका और क्या हो सकता है जब 999
रूपए की कीमत वाली इस बैंड को कंपनी मात्र 1 रूपए में रही हो। जी हां, जियाआमी एमआई
बैंड की पहली सेल मंगलवार दोपहर 2 बजे से शुरू हो रही है और इसी मौके पर कंपनी इसे
मात्र 1 रूपए में दे रही है। इस फिटनेस बैंड की भारत में बिक्री फि्लपकार्ट के तहत
की जा रही है।

पहले रजिस्टर करने वाले 1000 यूजर्स को मिलेगी
कंपनी के
मुताबिक 999 रूपए की कीमत वाली यह बैंड 1 रूपए में सबसे पहले रजिस्ट्रेशन करवाने
वाले 1000 यूजर्स को दी जाएंगी। इसके बाद अन्य यूजर्स को इसकी असली कीमत के साथ ही
बेचा जाएगा।

जियाओमी एमआई बैंड के फीचर्स
कंपनी ने इसे पिछले साल चीन में
लॉन्च किया था और अब भारत में बिक्री के लिए जारी किया है। एल्युमिनियम सरफेस वाली
इस बैंड में माइक्रो लेजर परफोरेशन दिया गया है। यह वाटरप्रूफ है तथा इसकी बैटरी
लगातार 30 दिन तक चलती है। फिटनेस जांचने के अलावा इस बैंड का उपयोग बिना पासवर्ड
अथवा पेटर्न टाइप किए ही स्मार्टफोन का लॉक खोलने के काम में भी लिया जा सकता है।
कंपनी ने इसे ब्लू, पिंग, ब्राउन, ब्लैक, परपल तथा ग्रे कलर में उपलब्ध कराया है।

ये भी पढ़ें

image