नई दिल्ली। चीन की इलेक्ट्रॉनिक्स आइटम बनाने वाली कंपनी शाओमी ने भारत में नया ब्लूटूथ स्पीकर लॉन्च किया है। कंपनी ने इसे Mi Bluetooth Speaker नाम से पेश किया है। इस पोर्टेबल डिवाइस में कई बातें हैं जो यूजर्स को पसंद आ सकती हैं।
ये है खास बात
एमआई ब्लूटूथ स्पीकर में मेटल की बॉडी दी गई है तथा इस वजन महज 270 ग्राम है। यह ब्लूटूथ 4.0 पर काम करता है। इसमें हैंड्सफ्री सपोर्ट के लिए माइक्रोफोन भी लगा है। एकबार मोबाइल फोन से कनेक्ट होने के बाद जैसे ही यूजर को कोई कॉल आती है तो यह स्पीकर अपने आप म्यूजिक रोक देता है। स्पीकर का प्ले बटन प्रेस करने पर कॉल रिसीव हो जाती है और आप आराम से बात कर सकते हैं।
इस स्पीकर की एक और खास बात ये है कि इसमें माइक्रोएसडी कार्ड भी लगता है। इससे यूजर्स सीधे ही कार्ड डालकर कर भी म्यूजिक प्ले कर सकते हैं।
मेटल बॉडी और पावरफुल बैटरी
Xiaomi Mi Bluetooth Speaker में मेटल बॉडी लगी है। कंपनी का कहना है कि यह जल्दी खराब नहीं होती। कंपनी का यह भी दावा है कि इसकी अल्यूमीनियम बॉडी पर धूल आसानी से नहीं चिपकती। इसके अलावा इसमें 1500 एमएएच की बैटरी लगी है। कंपनी के मुताबिक यह 8 घंटों तक बिना रूके म्यूजिक प्ले कर सकता है।
कीमत और वेरियंट
एमआई ब्लूटूथ स्पीकर की कीमत 1999 रूपए रखी गई है। इसे 4 रंगों के लिए वेरियंट्स में उतारा गया है जिनमें गोल्ड, ब्लू, पर्पल और पिंक शामिल है।