
Xiaomi Mi Mix 2
चीन की मोबाइल फोन बनाने वाली कंपनी Xiaomi ने अपना नया स्मार्टफोन Mi Mix 2 भारत में लॉन्च किया है। कंपनी ने इस स्मार्टफोन को 35,999 रुपए की कीमत में उतारा है। इस फोन की सबसे खास बात डिस्प्ले डिजाइन और इसमें दिया गया 18 कैरेट सोना है। यही खूबियां इसको शाओमी के अन्य स्मार्टफोन्स से अलग बनाती है। इसकी बिक्री 17 अक्टूबर से एक्सक्लूसिव तौर पर Mi की वेबसाइट और फ्लिपकार्ट पर शूरू की जा रही है।
स्क्रैच रेजिस्टेंट स्मार्टफोन
Mi Mix 2 एक स्क्रैच रेजिस्टेंट स्मार्टफोन है जिस पर रगड़ लगने पर भी स्क्रैच नहीं पड़ते। इसमें 5.99 इंच की फुल HD डिस्प्ले स्क्रीन 1080X1920p रेजोल्यूशन के साथ दी गई है। इसके डिस्प्ले का रेशियो 18:9 है, जो कि पहले से ज्यादा है। इसकी स्क्रीन भी कंपनी के अन्य हैंडसेट्स से बड़ी है। Xiaomi Mi Mix 2 को 6GB रैम और 128GB की इंटरनल स्टोरेज के साथ लाया गया है। हालांकि इसकी मेमोरी को माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए बढ़ाया जा सकता है। इसमें स्नैपड्रैगन 835 प्रोसेसर दिया गया है जो काफी फास्ट है।
18 कैरेट गोल्ड प्लेटेड कैमरा
शाओमी के इस स्मार्टफोन में f/2.0 अपर्चर, 4 एक्सिस OIS के साथ 12 मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया गया है। इससे 4K वीडियो रिकॉर्डिंग की जा सकती है। इसमें LED डूअल फ़्लैश भी दिया गया है। इसके फ्रंट में 5 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा है face रिकग्निशन तकनीक के साथ आता है। इसको प्रीमियम और स्टाइलिश लुक 18 कैरेट का गोल्ड प्लेटेड कैमरा रिम लगाया गया है।
क्वालकॉम क्विक चार्ज 3.0 टेक्नोलॉजी
शाओमी एमआई मिक्स2 में 3400mAh की पावरफु बैटरी जो क्वालकॉम क्विक चार्ज 3.0 टेक्नोलॉजी के साथ है। इससे यह फोन बहुत तेज गति से चार्ज होता है। इसमें कनेक्टिविटी के लिए 4जी LTE, ब्लूटूथ 5.0 और 3.5mm जैक आदि ऑप्शन हैं। माना जा रहा है कि आकर्षक डिजाइन, बड़ी स्क्रीन, कम कीमत में पावरफुल और स्टाइलिश कैमरा की वजह से फोन लोगों को काफी पसंद आने वाला है।
Published on:
11 Oct 2017 12:05 pm
बड़ी खबरें
View Allमोबाइल
गैजेट
ट्रेंडिंग
