26 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Redmi Note 7 Pro पर 7000 रुपये की सीधी छूट, कम कीमत के साथ यहां उपलब्ध

Xiaomi No. 1 Mi Fan Sale Redmi Note 7 Pro पर सबसे बड़ी छूट क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 675 प्रोसेसर का इस्तेमाल

less than 1 minute read
Google source verification
7000 Discount offers on Redmi Note 7 Pro

Redmi Note 7 Pro

नई दिल्ली: Xiaomi No. 1 Mi Fan Sale चल रही है जो 25 दिसंबर तक चलेगी। ये सेल Mi.com के अलावा फ्लिपकार्ट, ऐमजॉन और कंपनी के ऑफलाइन स्टोर पर आयोजित की गयी है, जहां शाओमी के स्मार्टफोन्स, टीवी और अन्य प्रॉडक्ट्स पर भारी छूट दी जा रही है।

अगर स्मार्टफोन की बात करें तो इस सेल के दौरान Redmi Note 7 Pro पर सबसे बड़ी छूट दी जा रही है। इस स्मार्टफोन पर 6,000 रुपये की सीधी छूट मिल रही है। साथ ही 1,000 रुपये का एक्सचेंज डिस्काउंट भी मिल रहा है। इतना ही नहीं, नो-कॉस्ट ईएमआई के तहत भी फोन खरीद सकते है। इस छूट के बाद फोन के 4GB रैम व 64GB स्टोरेज वेरिएंट को 9,999 रुपये, 6GB रैम व 64GB स्टोरेज वेरिएंट को 12,999 रुपये और 6GB रैम व 128GB स्टोरेज वेरिएंट को 14,999 रुपये में खरीदा जा सकता है।

Redmi Note 7 Pro के स्पेसिफिकेशन की बात करें तो इसमें 6.3 इंच का फुल एचडी प्लस डिस्प्ले दिया गया है और इसका आस्पेक्ट रेशियो 19.5:9 है। स्क्रीन की सुरक्षा के लिए 5 गोरिल्ला ग्लास का बैक व फ्रंट में इस्तेमाल किया गया है। फोन में क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 675 प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है और एंड्रॉयड 9 पाई पर बेस्ड MIUI 10 पर काम करता है।

फोटोग्राफी के लिए फोन के रियर में दो कैमरा दिया गया है। पहला Sony MIX586 सेंसर के साथ 48 मेगापिक्सल और दूसरा 5 मेगापिक्सल का कैमरा है। वहीं फ्रंट में सेल्फी व वीडियो के लिए 13 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। फोन में पावर के लिए 4000Mah की बैटरी दी गयी है। एक बार चार्ज करने पर फोन 2 दिन का पावर बैकअप देगा।