scriptबस एक झटके में अखरोट फोड़ देता है ये 48 MP कैमरे वाला स्मार्टफोन, बिक्री के मामले में निकला सबसे आगे | xiaomi redmi note 7 breaks walnut show in video | Patrika News

बस एक झटके में अखरोट फोड़ देता है ये 48 MP कैमरे वाला स्मार्टफोन, बिक्री के मामले में निकला सबसे आगे

locationनई दिल्लीPublished: Jan 20, 2019 01:56:30 pm

Submitted by:

Vishal Upadhayay

इस वीडियो में Redmi Note 7 से अखरोट पर वार करने से अखरोट पूरी तरह से फूट जाता है लेकिन स्मार्टफोन को कुछ नहीं होता है।

xiaomi

बस एक झटके में अखरोट फोड़ देता है ये 48 MP कैमरे वाला स्मार्टफोन, बिक्री के मामले में निकला सबसे आगे

नई दिल्ली: साल 2019 का सबसे चर्चित स्मार्टफोन Xiaomi redmi note 7 को लेकर एक और ख़ास जानकारी सामने आई है। कम बजट के साथ 48 मेगापिक्सल रियर कैमरे वाला यह हैंडसेट पहले से ही ख़बरों में बना हुआ है। वहीं, कंपनी के को-फाउंडर लिन बिन ने 10 सेकंड का एक वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो में Redmi Note 7 की मजबूती को साफ देखा जा सकता है। इस वीडियो में Redmi Note 7 से अखरोट पर वार करने से अखरोट पूरी तरह से फूट जाता है लेकिन स्मार्टफोन को कुछ नहीं होता है।
Redmi Note 7 कीमत

इस स्मार्टफोन के पहले और दूसरे सेल में ही कंपनी ने 11,00,00 यूनिट्स बेच दिए हैं। हालांकि, इसकी बिक्री अभी सिर्फ चीन के मार्केट में हो रही है। उम्मीद है कि कंपनी इस डिवाइस को बहुत जल्द ही भारतीय मार्केट में भी पेश करेगी। के 3GB रैम और 32GB स्टोरेज की कीमत 999 युआन और 4GB रैम व 64GB स्टोरेज की कीमत 1,199 युआन (12,400 रुपये )रखी गयी है, जबकि 6GB रैम और 64GB स्टोरेज की कीमत 1,399 युआन (14,500 रुपये)है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक भारत में इस फोन की कीमत 10,000 रुपये से 14,000 रुपये के बीच हो सकती है।
Redmi Note 7 स्पेसिफिकेशंस और कैमरा

Redmi Note 7 में 6.3 इंच का डिस्प्ले दिया गया है और इसमें वॉटरड्रॉप नॉच डिजाइन है। इसका आस्पेक्ट रेशियो 19.5:9 है। स्मार्टफोन में क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 660 प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है। फोन में पावर के लिए 4,000mAh की बैटरी दी गई है। कंपनी का दावा है कि इसकी बैटरी डेढ़ दिन चलती है। इतना ही नहीं फोन में Type-C USB चार्जिंग ऑप्शन भी दिया गया है। फोन में क्वॉलकॉम क्विक चार्ज 4.0 सपॉर्ट करता है। इसमें हेडफोन जैक फीचर भी दिया गया है। फोटोग्राफी के लिए फोन में दो कैमरे दिए गए हैं, जिसमें पहला कैमरा एफ/1.8 अपर्चर के साथ 48 मेगापिक्सल और दूसरा 5 मेगापिक्सल का है। वहीं फ्रंट में सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए 13 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो