24 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

48MP कैमरे वाला Redmi Note 7 Pro आज होगा बिक्री के लिए उपलब्ध, जानें ऑफर्स

Flipkart से खरीदारी करने पर मिलेगा कई ऑफर्स का फायदा Redmi Note 7 Pro में 48MP का रियर कैमरा और 4000mAh की बैटरी दी गई है Airtel के यूजर्स उठा सकते हैं 1120GB 4G डाटा का लाभ

2 min read
Google source verification
redmi

48MP कैमरे वाला Redmi Note 7 Pro आज होगा बिक्री के लिए उपलब्ध, जानें ऑफर्स

नई दिल्ली: Xiaomi Redmi Note 7 Pro को आज फिर से सेल के लिए उपलब्ध कराया जा रहा है। ग्राहक इस हैंडसेट को ऑनलाइन साइट फ्लिपकार्ट ( Flipkart ) और कंपनी की साइट mi.com से खरीद सकते हैं। इस स्मार्टफोन को आज दोपहर 12 बजे बिक्री के लिए उपलब्ध कराया जा रहा है। स्मार्टफोन की खरीदारी के दौरान आप कई सारे ऑफर्स का फायदा भी उठा सकते हैं। तो आइए जानते हैं इसकी कीमत और फीचर्स के बारे में।

यह भी पढ़ें:Amazon Prime Day सेल के दौरान इन ऑफर्स का मिलेगा फायदा

Redmi Note 7 Pro कीमत और ऑफर्स

Redmi Note 7 Pro तीन वेरिएंट के साथ आता है। इसके 4 जीबी रैम व 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 13,999 रुपये है और 6 जीबी रैम व 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 15,999 रुपए है। वहीं, इसके 6 जीबी रैम व 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट को 16,999 रुपये में खरीदा जा सकता है। इसके साथ मिल रहे ऑफर्स की बात करें तो अगर स्मार्टफोन की खरीदारी के दौरान आप एक्सिस ( Axis ) बैंक के बज क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल करते हैं तो आपको 5% का डिस्काउंट मिलेगा। इसके अलावा एयरटेल ( Airtel ) यूजर्स 1120 जीबी 4G डाटा के साथ अनलिमिटेड कॉलिंग का फायदा भी उठा सकते हैं। साथ ही फोन को ईएमआई ऑप्शन के तहत भी खरीदा जा सकता है। ये स्मार्टफोन नेपच्यून ब्लैक, स्पेस ब्लैक और न्यूबेला रेड कलर ऑप्शन में उपलब्ध होगा।

यह भी पढ़ें:Realme Million Days Sale कल से होगी शुरू, 2 साल की वारंटी और 1,000 रुपये का मिलेगा डिस्काउंट

Redmi Note 7 Pro स्पेसिफिकेशंस और कैमरा

Redmi Note 7 Pro में 6.3 इंच का फुल एचडी प्लस डिस्प्ले दिया गया है। फोन में क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 675 प्रोसेसर है और एंड्रॉयड 9 पाई पर बेस्ड MIUI 10 पर काम करता है। फोटोग्राफी के लिए फोन के बैक में दो कैमरा दिया गया है। पहला Sony MIX586 सेंसर के साथ 48 मेगापिक्सल और दूसरा 5 मेगापिक्सल का कैमरा है। वहीं फ्रंट में सेल्फी के लिए 13 मेगापिक्सल का कैमरा मौजूद है। पावर के लिए 4000 एमएएच की बैटरी दी गयी है।