
ये बड़ी कंपनी अब नहीं देगी स्मार्टफोन अपडेट, कहीं आप भी तो नहीं चलाते ये स्मार्टफोन
नई दिल्ली: चीन की स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Xiaomi ने अपने एक ख़ास अपने सबसे पॉपुलर स्मार्टफोन के लिए सॉफ्टवेयर अपडेट नहीं देने का ऐलान किया है। बता दें कि ये स्मार्टफोन और कोई नहीं बल्कि Xiaomi Mi 5 और Xiaomi Redmi Note 3 है जिसे लेकर कंपनी ने बड़ा ऐलान कर दिया है। बता दें कि कंपनी के आधिकारिक फोरम पर ज़ारी किए गए पोस्ट के मुताबिक, Xiaomi जल्द ही इन दोनों स्मार्टफोन को MIUI 10.2 सॉफ्टवेयर अपडेट देगी। यह इन दोनों फोन के लिए कंपनी की ओर से आखिरी सॉफ्टवेयर अपडेट होगा। इसके फिर दुबारा कभी इस स्मार्टफोन को अपडेट नहीं मिलेगा।
कंपनी की इस घोषणा के बाद जो लोग ये स्मार्टफोन इस्तेमाल कर रहे हैं उन्हें आगे चलकर दिक्कत हो सकती है क्योंकि जब स्मार्टफोन अपडेट ही नहीं होगा तब आप इसमें नए चेंजेस नहीं कर पाएंगे और फिर धीरे-धीरे करके यह स्मार्टफोन काम के लायक भी नहीं बचेगा, ऐसे में अगर आप इस स्मार्टफोन का इस्तेमाल कर रहे हैं तो कंपनी की तरफ से आपके फोन को बस आखिरी अपडेट दिया जाने वाला है।
कई लोग कंपनी के इस फैसले से निराश हैं क्योंकि अचानक से लिए गए इस फैसले की वजह से लोगों को काफी नुकसान होने वाला है। शाओमी के एक पुराने प्रशंसक ने कहा कि यह निराश करने वाली बात है। मेरे पास ये डिवाइस नहीं हैं। लेकिन शाओमी द्वारा आधिकारिक सॉफ्टवेयर सपोर्ट बंद करने के फैसले ने मुझे निराश किया है।
बता दें कि Mi 5 और Redmi Note 3 को 2016 में लॉन्च किया गया था और अब इस स्मार्टफोन की अपडेट बंद की जा रही है ऐसे में जो लोग इस स्मार्टफोन का इस्तेमाल कर रहे हैं उन्हें थोड़ी दिक्कत हो सकती है।
Published on:
22 Dec 2018 02:35 pm
बड़ी खबरें
View Allमोबाइल
गैजेट
ट्रेंडिंग
