12 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

6 नवंबर को Xiaomi लॉन्च करने जा रहा ये शानदार स्मार्टफोन, जानिए फीचर्स

Xiaomi अपने नए स्मार्टफोन Redmi Note 6 को लॉन्च करने जा रहा है। इससे पहले खबर थी कि Redmi Note 6 Pro को पेश करेगा जो Note 5 Pro का अपडेट वर्जन होगा।

2 min read
Google source verification
note 6

6 नवंबर को Xiaomi लॉन्च करने जा रहा ये शानदार स्मार्टफोन, जानिए फीचर्स

नई दिल्ली: Xiaomi अपने नए स्मार्टफोन Redmi Note 6 को लॉन्च करने जा रहा है। इससे पहले खबर आ रही थी कि redmi note 6 pro को पेश करेगा जो Redmi Note 5 Pro का अपडेट वर्जन होगा। लेकिन अब खबर मिल रही है कि Redmi Note 6 को बाजार में उतारा जाएगा। इसे 6 नवंबर को लॉन्च किया जाएगा।

यह भी पढ़ें- 9,499 की कीमत में Lava Z81 भारत में लॉन्च, आज से सेल शुरू

Redmi note 6 Pro में 6.26 इंच फुलएचडी+ डिस्प्ले दिया गया है, जिसका रेजॉलूशन 1080×2280 पिक्सल है। इसमें 1.8 गीगाहर्ट्ज़ क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 636 प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है। फोन को 3 जीबी रैम व 32 जीबी स्टोरेज और 4 जीबी रैम व 64 जीबी स्टोरेज में पेश किया जाएगा। जरूरत पड़ने पर स्टोरेज को एसडी कार्ड के जरिए बढ़ा भी सकते हैं। वही फोन डुअल नैनो सिम को सपोर्ट करता है। ग्राहकों के लिए इसे ब्लैक, ब्लू, रेड और रोज गोल्ड कलर में पेश किया जाएगा।

यह भी पढ़ें- 5 से 12 नवंबर तक लगेगी Jio Phone 2 की ओपेन सेल, मिलेगा 200 का कैशबैक

फोटोग्राफी के लिए इसमें 12 मेगापिक्सल और 5 मेगापिक्सल सेंसर कैमरा रियर में दिया जा सकता है। वही सेल्फी व वीडियो के लिए 20 मेगापिक्सल व 2 मेगापिक्सल का कैमरा दिया जाएगा। पावर के लिे 4000mAh बैटरी दी जाएगी। फोन में कनेक्टिविटी के लिए 4जी वीओएलटीई, 3जी, वाई-फाई, ब्लूटूथ व जीपीएस जैसे बेहतरीन फीचर्स दिए मिलेंगे। फोन का डाइमेंशन 157.9 x 76.38 x8.2 मिलीमीटर है।

गौरतलब है कि इन दिनों एमआई ने दिवाली सेल का आयोजन किया है। इसकी शुरूआत आज से हो रही है। इसमें Xiaomi Poco F1, Redmi Note 5 Pro, Mi A2 पर 2,000 रुपये का डिस्काउंट मिल रहा है। यह से 5 नवंबर तक चलेगा। वहीं अगर पेटीएम वालेट से 5,000 का भुगतान करते हैं तो 500 रुपये का अतिरिक्त डिस्काउंट दिया जाएगा। इसके अलावा MobiKwik वालेट से पेमेंट करने पर 15 फीसदी का सुपर कैशबैक मिलेगा।साथ ही कई प्रोडक्ट पर भारी डिस्काउंट दिया जा रहा है।