
अपने सबसे बड़े इवेंट में Xiaomi उठाएगा इन फ्लैगशिप Smartphone से पर्दा
नई दिल्ली: शाओमी 31 मई यानी आज अपनी 8वीं सालगिरह पर कुछ नए फ्लैगशिप स्मार्टफोन लॉन्च करेगी। जिन्में Xiaomi Mi 8, MIUI 10, Mi Band 3 और Mi 8 SE शामिल हैं। यह इवेंट आज यानी गुरूवार को बीजिंग में हो रहा है जहां शाओमी अपने इन स्मार्टफोन्स को पेश करेगी। इस इवेंट की लाइव स्ट्रीमिंग कंपनी के साइट से की जाएगी।
आइए शाओमी के इन चारों स्मार्टफोन के स्पेसिफिकेशंस और फीचर पर नज़र डाल कर देखते हैं
Xiaomi Mi 8: इस हैंडसेट को लेकर कंपनी ने यह पुष्टि कर दी है कि इस इवेंट में इस फ्लैगशिप स्मार्टफोन को लॉन्च किया जाएगा। कंपनी की 8वीं ऐनिवर्सिरी होने के कारण Mi 6 के बाद सिधे Mi 8 लॉन्च करने का फैसला लिया गाया है। वहीं Mi 8 में नॉच के साथ बैजल लैस डिस्प्ले दिया जाएगा। फोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 845 SOC के साथ इसके बैक में डुअल कैमरा सेट्अप भी मौजूद होगा।
Xiaomi MIUI 1: यह कंपनी का अपना ऑपरेटिंग सिस्टम है। कुछ समय पहले लीक हुए एक स्क्रीनशॉट से पता चला है कि इसके अपडेट वर्जन में कई नए फीचर्स होंगे। यह हैंडसेट ऐंड्रॉयड P पर रन करेगा। इसमें फुल टच जेस्चर कंट्रोल्स, फ्लॉटिंग विंडो, न्यू कलर स्कीम, क्विक प्रीव्यू विंडो और फास्ट परफॉर्मैंस जैसे फीर्स होंगे। लॉन्चिंग से पहले ही कंपनी इसके बीटा वर्जन को चीन में अपने ग्राहकों के लिए लॉन्च कर चुकी है।
Xiaomi Mi Band 3: इस हैंडसेट के कीमत की बात करें तो CNY 169 (करीब 1,800 रुपये) हो सकती है। कंपनी ने इस स्मार्टफोन के लॉन्च को लेकर आज पेश करने की पुष्टि की है।
Xiaomi Mi 8 SE: इस स्मार्टफोन को लेकर यह ख़बरें आ रही हैं कि आज होने वाले शाओमी के इस इवेंट में इसे पेश किया जा सकता है। अगर यह हैंडसेट लॉन्च होता है तो यह कंपनी का स्पेशल वर्जन होगा। साथ ही यह फोन स्नैपड्रैगन 710 SOC पर रन कर सकता है।
Published on:
31 May 2018 11:44 am
बड़ी खबरें
View Allमोबाइल
गैजेट
ट्रेंडिंग
