scriptXioami Poco F1 भारत में लॉन्च, 30 घंटे से ज्यादा बात करने पर भी नहीं डिस्चार्ज होगी बैटरी | Xioami Poco F1 launched in india today | Patrika News
गैजेट

Xioami Poco F1 भारत में लॉन्च, 30 घंटे से ज्यादा बात करने पर भी नहीं डिस्चार्ज होगी बैटरी

Xioami ने अपने नए स्मार्टफोन Poco F1 को आज भारत में लॉन्च कर दिया है। इस हैंडसेट का पावर बैकअप बेहद ही दमदार है।फोन में पावर के लिए 4000 एमएएच की बैटरी दी है।

नई दिल्लीAug 22, 2018 / 02:22 pm

Pratima Tripathi

POCO

Xioami Poco F1 भारत में लॉन्च, 30 घंटे से ज्यादा बात करने पर भी नहीं डिस्चार्ज होगी बैटरी

नई दिल्ली: Xioami ने अपने नए स्मार्टफोन Poco F1 को आज भारत में लॉन्च कर दिया है। इस हैंडसेट का पावर बैकअप बेहद ही दमदार है।फोन में पावर के लिए 4000 एमएएच की बैटरी दी है। इसकी खासियत यह है कि 8 घंटे तक लगातार गेम खेल सकते हैं और 30 घंटे से ज्यादा फोन पर लगातार बात कर सकते हैं।
यह भी पढ़ें

Samsung Galaxy Note 9 भारत में लॉन्च, 7,999 रुपये में आज खरीदने का मौका

इस फोन को 4जी प्लस नेटवर्क के साथ भारत में उतारा गया है, जो काफी अलग है। Poco F1 स्मार्टफोन एंड्रॉयड ओरियो 8.0 पर चलता है और फोन डुअल सिम को सपोर्ट करता है।Xiaomi Poco F1 के स्पेसिफिकेशन की बात करें तो हैंडसेट में 6.18 इंच का फुल एचडी+ डिस्प्ले है, जिसका अस्पेक्ट रेशियो 18.7:9 है। फोन में स्नैपड्रैगन 845 प्रोसेसर है।
यह भी पढ़ें

Nokia 6.1 और Redmi Note 5 Pro में कौन है बेहतर, खरीदने से पहले पढ़ें ये Review

अगर फोटोग्राफी की बात करें तो इस फोन का फ्रंट कैमरा काफी दमदार है। सेल्फी के लिए 20 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है, जबकि रियर में एलईडी फ्लैश के साथ 12 मेगापिक्सल का सोनी सेंसर और 5 मेगापिक्सल के साथ सैमसंग सेंसर के दो कैमरे दिए गए हैं। वहीं रियर में फिंगरप्रिंट सेंसर भी दिया गया है।
कनेक्टिविटी के लिए स्मार्टफोन में 4जी, वाईफाई 802.11 ए/बी/जी/एन/एसी, ब्लूटूथ 5.0, यूएसबी टाइप सी पोर्ट, जीपीएस/ एजीपीएस और ग्लोनास जैसे बेहतरीन फीचर दिए गए हैं। साथ ही फोन में फेस अनलॉक फीचर भी मौजूद है। हैंडसेट को तीन कलर ब्लैक, ब्लू और रोज रेड रंग में उतारा गया है।
Xiaomi i Poco F1 को तीन रैम वेरिएंट में उतारा गया है। इसमें 6 जीबी रैम व 64 जीबी स्टोरेज की कीमत 20,999 रुपये है। 6 जीबी रैम व 128 जीबी स्टोरेज की कीमत 23,999 रुपये हैं। वहीं 8 जीबी रैम व 256 जीबी स्टोरेज की कीमत 28,999 रुपये है। वही जियो की तरफ से 8,000 का ऑफर दिया जा रहा है। फोन के साथ लॉन्चिंग ऑफर भी दिया जा रहा है। इसके तहत अगर HDFC बैंक के क्रेडिट व डेबिट कार्ड से पेमेंट करते हैं तो include Rs 1000 रुपये का डिस्काउंट और no cost EMI का भी लाभ मिलेगा।

Home / Gadgets / Xioami Poco F1 भारत में लॉन्च, 30 घंटे से ज्यादा बात करने पर भी नहीं डिस्चार्ज होगी बैटरी

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो